अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी (Leader of Opposition Shabista Zaki) से मारपीट मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ठ कांग्रेसियों ने रविवार को श्यामला हिल्स थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता आसिफ जकी समेत अन्य कांग्रेसियों की पुलिस के साथ जमकर झूमाझटकी हुई। बता दें कि जून में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और उनके पति आसिफ जकी पर जानलेवा हमला किया गया था।

Read More: Big Breaking: भोपाल निगम के नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और पति पर जानलेवा हमला, दोनों अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर मामले से धारा 327 और 307 हटाने का आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी की सरकार आरोपी को बचा रही है, क्योंकि आरोपी पुलिस कर्मचारी का बेटा है। 24 घंटे के अंदर धारा 327 और 307 नहीं जोड़ी गई तो सीएम हाउस का घेराव करेंगे। सीएम हाउस से 100 मीटर की दूरी में इतना अत्यचार तो प्रदेश में क्या हाल होगा?

बता दें कि जून में नगर निगम (Nagar nigam) भोपाल के नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और उनके पति कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष आसिफ जकी पर जानलेवा हमला किया गया था। दोनों को लहूलुहान हालात में शहर के निजी अस्पताल (Private hospital) में भर्ती कराया गया था।

भोपाल निगम नेता प्रतिपक्ष मामले में नया मोड़ः सड़क पर बने मकान के कारण विवाद, पुलिसकर्मी की पत्नी ने थाने में सौंपी सीडी और वीडियो

मामले में दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया था। दूसरे पक्ष ने आसिफ जकी पर उनके प्लाट पर कब्जा करने की नीयत रखने का भी आरोप लगाया था। एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आसिफ जकी एसआई महमूद को धमकी देते नजर आ रहा था। पुलिस कर्मी की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि आसिफ जकी के लोगों ने उनके घर पर हमला किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मी के परिवार के साथ श्यामला हिल्स थाने में ज्ञापन भी सौंपा था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus