शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले श्रेय लेने की सियासत जारी है। भोपाल (BHOPAL) में बीजेपी से पहले कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर दिया। जिससे बीजेपी ने कांग्रेस पर जबरन श्रेय लेने के आरोप लगाए हैं।

MP: पुरानी पेंशन बहाली और कर्मचारी की मांगों को मिला कांग्रेस का समर्थन, कांग्रेस नेता धनोपिया बोले- हमारी सरकार आने पर लागू करेंगे

दरअसल, भोपाल के सेवनिया ओंकार गांव में बीजेपी ने विकास यात्रा रखी थी। विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी करना था। लेकिन बीजेपी के नेता वहां पहुंचते, इससे पहले ही पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर भूमिपूजन कर दिया।

MP बोर्ड की नई शुरुआत: विषय के हिसाब से तैयार हो रही उत्तर पुस्तिका, मुख्य परीक्षा की कॉपी में ही लिखना होगा जवाब, अलग से नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री

बता दें कि मध्यप्रदेश में आज से बीजेपी ने विकास यात्रा शुरू की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भिंड से विकास यात्रा की शुरुआत की। वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी में शामिल हुए। हरदा से कृषि मंत्री कमल पटेल ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाई। 21 दिन तक चलने वाली यह यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र के गांव, वार्ड तक जाएगी।

मप्र में सौगात की बयार: नए वित्तीय वर्ष में फिर बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 15 महीने में 26 प्रतिशत बढ़ा DA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus