शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Choudhary) का राजनीतिक कद बढ़ा है। दरअसल, कर्नाटक चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। जिसमें कुणाल चौधरी को ऑब्जर्वर (observer) नियुक्त किया है। उन्हें बैंगलोर शहर विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रदेश के कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, बाला बच्चन को पहले ही ऑब्जर्वर बनाया जा चुका है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा को भी ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

MP को NIA छापेमारी की जानकारी नहीं: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं, पत्थरबाजी वाले बयान पर बोले- दिग्विजय न किसी के भाई न किसी की जान

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। 224 सीट वाले कर्नाटक विधानसभा में वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के 119 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 75 और उसके सहयोगी जद (एस) के पास 28 सीटें हैं।

MP Morning News: मुख्यमंत्री लेंगे मैराथन बैठकें, शिवराज कैबिनेट की होगी बैठक, वीडी शर्मा कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार, आज मनाया जाएगा आचार्य शंकर प्रकटोत्सव ‘एकात्म पर्व’

कुणाल चौधरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus