राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में भ्रष्ट संविदा सहायक इंजीनियर हेमा मीणा (Hema Meena) मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। हेमा मीणा ने चार साल में 98 एकड़ जमीन खरीदी। यह जमीन भोपाल, रायसेन और विदिशा में खरीदी गई। फसल रखने के लिए निजी वेयरहाउस पॉलीहाउस भी बनवाए। प्रॉपर्टी और खातों के मूल्यांकन की कार्रवाई अब भी जारी है।

दरअसल, मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन (Police Housing Corporation) में संविदा सहायक इंजीनियर हेमा मीणा (contract assistant engineer) के घर 11 मई (गुरुवार) को लोकायुक्त (Lokayukta) ने छापा मारा था। कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब तक की कार्रवाई में 98 एकड़ जमीन जमीन मिली है। विदिशा के देवराजपुर में वेयरहाउस में 56 एकड़ जमीन, मुड़ियाखेड़ा में 14 एकड़ का फार्म हाउस, रायसेन के मेहगांव में 28 एकड़ जमीन और पॉलीहाउस मिला है।

MP Morning News: आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, निवाड़ी दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री, कमलनाथ नारी सम्मान रथ करेंगे रवाना

इसके अलावा 30 लाख की टीवी, वेयरहाउस, पॉलीहाउस, दो एकड़ जमीन में आलीशान फार्महाउस, करीबन 70 विदेशी नस्ल के कुत्ते, 70 महंगी गिर गाय, 10 लग्जरी कारें, करोड़ों के कृषि उपकरण, साढ़े 10 लाख का सोना, नकदी, महंगी शराब बरामद हुए हैं। संपत्तियों के कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

हेमा मीणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में संविदा सहायक इंजीनियर साल 2010 से 2013 और फिर 2016 से अब तक पदस्थ थी। करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाला यह परिवार भी मध्यमवर्गीय परिवार की तरह इनकम टैक्स चुकाता था। केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार पर आई हेमा मीणा के खिलाफ आयकर विभाग भी भ्रष्टाचार की जांच करेगा।

बर्खास्त संविदा सहायक इंजीनियर हेमा मीणा मामला: लोकायुक्त ने पंजीयन, बिजली, परिवहन विभाग, नगर निगम और बैंकों को लिखा पत्र, अब तक की मांगी जानकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus