![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भोपाल। कोर्ट परिसर में बीते दिनों लव जिहाद के आरोप में मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले में दिग्विजय सिंह की एंट्री हो गई है। कम्युनिस्ट पार्टी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इसका समर्थन किया है।
दिग्विजय सिंह ने कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय सेक्युलर मंच की मांग का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “मैं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड ए एच सिद्दीकी, राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार लज्जा शंकर हरदेनिया व अन्य अनेक संस्थाओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति का का समर्थन करता हूं।”
कम्युनिस्ट पार्टी की क्या है मांग?
कम्युनिस्ट पार्टी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग का एक प्रेस नोट जारी किया। जिसमें उन्होंने लिखा, भोपाल में एक हिन्दू युवती से विवाह करने के लिए मुस्लिम युवक सैय्यद अहमद की भोपाल जिला कोर्ट में पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय सेक्युलर मंच ने की है।”
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/digvijay-singh--1.jpg)
“भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड ए एच सिद्दीकी, राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार लज्जा शंकर हरदेनिया व अन्य अनेक संस्थाओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि “भोपाल जिला कोर्ट में एक हिन्दू युवती से विवाह करने पहुंचे मुस्लिम युवक सैय्यद अहमद को तथाकथित हिन्दू संगठनों के कुछ लोगों द्वारा पीटने की वारदात बेहद चिंताजनक है। जिला कोर्ट के परिसर में कानून हाथ में लेकर इस तरह पीटने की वारदात अक्षम्य और भर्त्सनीय है।”
उन्होंने आगे लिखा, “हमारी मांग है कि मुस्लिम युवक की पीटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। घायल युवक की मेडिकल जांच की जाए। उक्त मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती को पुलिस संरक्षण प्रदान कर उनके बयान विशेष न्यायधीश के सामने दर्ज किए जाएं और विशेष न्यायधीश के सामने उनके विवाह का पंजीयन किया जाए।भारत का संविधान वयस्क युवक और युवती को जीवन साथी के चयन और विवाह का अधिकार प्रदान करता है।इस अधिकार की रक्षा होना चाहिए।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से हमारी मांग है कि भविष्य में इस तरह की वारदातें रोकने हेतु प्रभावकारी प्रयास किए जाएं।”
2 दिन पहले हिंदू युवती के साथ शादी करने पहुंचा था कोर्ट
गौरतलब है कि 2 दिन पहले हिंदू युवती के साथ कोर्ट मैरिज करने जिला कोर्ट पहुंचे मुस्लिम युवक की कोर्ट परिसर में पिटाई कर दी गई थी। इस मामले में मुस्लिम युवक पर पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत FIR की थी। मुस्लिम युवक से पिटाई मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम शहजाद अहमद है और वह नरसिंहपुर का निवासी है। वह पिपरिया की एक हिंदू लड़की से शादी करने के लिए भोपाल आया था। दोनों ने कोर्ट में शादी करने की योजना बनाई थी। यह घटना उस समय घटी जब वे कोर्ट पहुंचे थे और वहीं पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे और युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें