शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली विभाग की मनमानी से लोग परेशान हैं। बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ट्रांसफार्मर निकालकर ले जा रहा है। इससे जो उपभोक्ता समय पर बिल जाम कर रहे हैं, उन्हें भी अंधेरे में रहना पड़ रहा है। ये समस्या राजधानी भोपाल में देखने को मिल रही है।
भोपाल के मजदूर नगर और करोद इलाके के बाद एमपीईबी ने जहांगीराबाद से ट्रांसफार्मर निकालकर ले गया है। जिससे वहां अंधेरा पसरा हुआ है। समय पर बिल भरने वालों का कहना है कि कुछ लोगों के कारण पूरी जनता को परेशान किया जा रहा है। जो बिल नहीं भर रहे हैं उसका कनेक्शन काटना चाहिए, लेकिन बिजली विभाग मनमानी कर रहा है।
टॉर्च की रोशनी में लग रही दुल्हनों की मेहंदी
बता दें कि इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। भोपाल के जिंसी मोहल्ले में 3 घरों में शादी है, लेकिन बिजली काटने से इन तीनों घरों की खुशियां अंधेरे में हैं। एक दुल्हन का टॉर्च की रोशनी में मेहंदी लगाने का वीडियो भी सामने आया है। लोगों का कहना है कि शादी वाले घरों में दहेज का सामान रखा हुआ है। मोहल्ले में अंधेरा होने से चोरी का डर सता रहा है। मेहमान भी आ रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग ने शादी की खुशियों पर पानी फेर दिया है। डिफाल्टरों की गलती का खामियाजा समय पर बिल चुकाने वाले उपभोक्ता भुगत रहे हैं।
मामले में सियासत भी फुल
वहीं बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने पूछा है कि क्या PHQ, वल्लभ भवन, निगम दफ्तर ने पूरे बिजली के बिल भरे? पत्र लिख आरिफ मसूद ने सरकारी दफ्तरों की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों की बिजली बिल नहीं भरे तो वहां के भी बिजली काटी जाए। शहर में किसी तरह का भेदभाव नहीं चलेगा। उन्होंने कल बिजली दफ्तर का घेराव करने की चेतावनी दी है।
बीजेपी ने कहा- यह जांच का विषय
वहीं बीजेपी का कहना है कि ट्रांसफार्मर क्यों हटाए गए, ये जांच का विषय है। लोग बिजली बिल क्यों नहीं भर रहे थे, बिजली चोरी क्यों कर रहे थे। ये जांच का विषय है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक