शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के एक सीनियर आईएएस अधिकारी के नाम से एक युवती के साथ अश्लील चैट कुछ दिनों से सोशल मीडिया में जमकर वायरल की जा रही है। जो चैट वायरल की जा रही है, वह व्हाट्सएप चैट है। इधर आईएएस अधिकारी ने इस चैट को पूरी तरह से फर्जी बताया है। बता दें कि जो चैट वायरल हो रही है, उसके स्क्रीन शॉट में अधिकारी के नाम से मोबाइल नंबर सेव है। खास बात यह है कि डीपी भी आईएएस अफसर की ही लगी हुई है। 

युवक ने Social Media पर फर्जी ID बनाकर की युवती से दोस्ती, फिर पहली मुलाकात में किया ऐसा काम, कई धाराओं में केस दर्ज

आईएएस अधिकारी पी नरहरी ने इस चैट को पूरी तरह से झूठा और चरित्र हनन करने का षड्यंत्र करार देते हुए भोपाल क्राइम ब्रांच से इसकी शिकायत की है। वायरल चैट में दोनों तरफ से काफी भावनात्मक और अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा कि यह उनके चरित्र को हनन करने के लिए किसी ने उनके नाम से कोई मोबाइल नंबर सेव कर सोशल मीडिया से फोटो निकालकर कूटरचित चैट तैयार की है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

फ़िलहाल क्राइम ब्रांच ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पी नरहरि मध्य प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी है जो विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H