शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, एम्स में देश के पहला ट्रांसजेंडर क्लीनिक की शुरुआत की गई है। सर्जरी से लेकर साइकियाट्रिक ट्रीटमेंट मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही अलग अलग विभागों के डॉक्टर्स इलाज करेंगे। यहां प्लास्टिक सर्जरी की भी सेवाएं उपलब्ध रहेगी।

सीनियर IAS अफसर के नाम से फर्जी अश्लील वाट्सएप चैट वायरल, अधिकारी ने क्राइम ब्रांच में की शिकायत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स भोपाल में गुरुवार को देश के पहले ट्रांसजेंडर क्लीनिक की शुरुआत की गई है। खास बात यह है कि यहां पर सर्जरी से लेकर साइकियाट्रिक ट्रीटमेंट मुहैया कराया जाएगा। एम्स डायरेक्टर प्रोफेसर अजय सिंह ने बताया कि यहां मनोचिकित्सा, एंडोक्रिनोलॉजी, यूरोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग की सेवाएं उपलब्ध रहेंगे।

MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर दौरा, पूर्व सीएम ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, कल होगी कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक

बतादें कि, क्लीनिक हर महीने पहले और तीसरे गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा। वहीं इसमें अलग-अलग डिपार्टमेंट के डॉक्टर मिलकर इस क्लीनिक में मरीजों का इलाज करेंगे। इसका मकसद यह है कि बिना किसी झिझक के ट्रांसजेंडर यहां इलाज करने के लिए आ सके। इनमें बच्चे बड़े या बुजुर्ग सभी अपनी परेशानियों को गोपनीय तरीके से हल कर सकते हैं। यह क्लीनिक ट्रांसजेंडर आबादी और उनके परिवारों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सेवाएं देगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H