अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के सबसे बड़े और पॉश स्कूल की छात्राओं के दो गुट में विवाद के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। स्कूल बस में छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद अन्य छात्रों में दहशत का माहौल है।

BHOPAL में धारा 144 लागू: G20 समिट के चलते लिया गया फैसला, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

दरअसल, मामला भोपाल के कलियासोत स्थित सबसे बड़े स्कूल संस्कार वैली (Sanskar Valley School) का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस की सीट पर बैठी छात्रा को एक अन्य छात्रा ने उतरते समय चांटा जड़ दिया। फिर क्या था वहां बवाल खड़ा हो गया। दोनों छात्राओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे। साथ ही लात-घूसे भी चले। बताया जा रहा है कि छात्राओं के बीच स्कूल में मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद छात्राएं बस में भिड़ गईं। इस घटना के बाद बस में सवार अन्य बच्चे दहशत में आ गए।

MP में दर्दनाक हादसा: खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, मां और एक साल के बेटे की मौत

मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जब बस में छात्राओं के बीच हाथापाई हो रही थी, इस दौरान स्कूल का स्टाफ गायब नजर आया है, उन्हें तुरंत छुड़ाने कोई नहीं पहुंचा। प्रदेश के सबसे बड़े स्कूल में इस तरह की घटना होने से स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के पैरेंट्स भी नाराज हैं।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह का बड़ा बयान: कहा- दिग्विजय सिंह में इतनी ताकत है कि जरूरत पड़ेगी तो शिवराज सिंह को भी कांग्रेस में खींच लाएंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus