राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। दोनों राजनीति दल का फोकस और केंद्र बिंदु किसान है। दोनों ही दल किसानों के सहारे चुनावी वैतरणी पार लगाने चाहते हैं। इसी कड़ी में बीजेपी किसानों के लिए बड़ी घोषणा करने वाली है और चुनाव में कांग्रेस का दृष्टि पत्र लेकर जनता के बीच जाएगी। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को किसान विरोधी और दृष्टि पत्र को MP की सियासत में किसान पर फोकसः चुनाव में बीजेपी कांग्रेस का दृष्टि पत्र लेकर जाएगी, कांग्रेस का तंज, पीसी शर्मा ने दृष्टि पत्र को धृतराष्ट्र का पत्र बताया है।

जून में भोपाल में किसानों का महासम्मेलन

जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि महिला, युवाओं के बाद अब किसानों के लिए बड़ी योजना लाएगी। शिवराज सरकार किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की तैयारी कर रही है। किसानों की योजना को लेकर मंथन चल रहा है। जून में भोपाल में किसानों का महासम्मेलन बुलाने की तैयारी है। किसानों को सौगात देने पीएम मोदी महासम्मेलन में आ सकते हैं। फसल बीमा के ₹3000 दिए जाएंगे।

कांग्रेस वचन पत्र को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे

चुनाव में बीजेपी कांग्रेस का दृष्टि पत्र लेकर जाएगी। जनता के बीच कांग्रेस के चुनावी वादे लेकर जाएगी। मध्यप्रदेश में चुनावी वादे दिलचस्प मोड पर है। 2018 के कांग्रेस के वचन पत्र की प्रति लेकर बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। लोगों को बताएंगे कि क्या-क्या वचन दिए थे। वचन देकर कांग्रेस भूली है। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि कांग्रेस का वचन पत्र लेकर लोगों के बीच जाएं। वचन पत्र दिखाकर बताएं कि वादे पूरे नहीं किए। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम ने निर्देश दिए हैं।

सीएम के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का पंडाल अनिवार्य

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का पंडाल अब अनिवार्य होगा। जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए अलग से पंडाल लगेगा। कार्यक्रम के बाद सीएम इस पांडाल में मुलाकात करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात होगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस में विधायकों से चुनाव की तैयारी को लेकर वन-टू-वन चर्चा की है।

कांग्रेस भी किसानों के लिए नई योजना लाएगी

बीजेपी कार्यसमिति के फैसले पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी वचन पत्र लेकर जाए, लोगों के बीच यह भी बताए कि 15 महीने में सरकार गिरा दी थी। 2023 के वादे 5 साल में पूरे करेंगे। विपक्ष ने बीजेपी के दृष्टि पत्र को धृतराष्ट्र का पत्र बताया है। किसानों पर सरकार की प्लानिंग पर पूर्व मंत्री ने पलटवार किया है। पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आने पर किसानों का बचा हुआ कर्जा माफ करेगी। बीजेपी किसान विरोधी है। बीजेपी को किसानों की बात करने का अधिकार ही नहीं। कांग्रेस भी किसानों के लिए नई योजना लाएगी। वचन पत्र में इसकी घोषणा की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus