अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अमानक खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है। शहर में अमानक स्तर पर खाद्य पदार्थ जैसे मावा, काजू, पनीर, तुअर दाल, दूध, नमकीन, बेचे जा रहे थे। इसका खुलासा खाद्य विभाग के द्वारा लिए सैंपल में हुआ है। जिसके बाद विभाग ने 1 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया है। इनमें कुल 41 प्रकरणों में 8 लाख 68 हजार का जुर्माना वसूला गया है। सभी 41 प्रकरण एक साल के भीतर दर्ज किए गए थे। विभाग की मानें तो मिलावट मुक्त अभियान के तहत सैम्पलिंग और कार्रवाई का दौर लगातार जारी रहेगा।

विभाग द्वारा आनंद मावा भण्डार मंगवार के मालिक सुमति जैन पर अमानक मावा बेचने के आरोप में एक लाख रुपए, अजनार एग्रो फूड प्रोसेसिंग प्रो. लिम ब्यावरा के पार्टनर महेश कुमार दांगी के विरुद्ध अमानक पनीर विक्रम करने के आरोप में 50 हजार रुपए, काका इंटरप्राइजेस शिवनगर, भोपाल के मालिक नंदलाल टेकवानी के विरूद्ध खुले एवं अमानक मसाले विक्रय करने के आरोप 50 हजार, लालचंद ट्रेडर्स्, धोड़ा नक्कास के मालिक गिरीश छावड़ा के विरूद्ध मिथ्याछाप मखाना एवं अमानक काली मिर्च के विक्रय के आरोप में 50 हजार, होटल अतिशय, एम.पी. नगर के मैनेजर संजीव मेहता के विरूद्ध अवमानक पनीर एवं काजू के उपयोग के आरोप में 70 हजार रुपये, आदिनाथ ट्रेडर्स, रायसेन रोड के मालिक विशाल जैन के विरूद्ध अवमानक सौंफ के विक्रय के आरोप में 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। संबंधित खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा जुर्माना की अदायगी नहीं किये जाने की स्थिति में प्रतिष्ठान का लाइसेंस निरस्त कर खाद्य कारोबार बंद कराया जायेगा।

युवक की मौत का सनसनीखेज खुलासा: शिकार के लिए लगाए करंट से हुई थी मौत, आरोपियों ने जंगल में दफना दिया था शव, इस तरह पुलिस ने खोला राज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus