शब्बीर अमहद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (MANIT) में घुसे बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। वन विभाग ने कॉलेज के जंगलों में पिंजरा लगाया है। अलग-अलग इलाकों में पिंजरे लगाए गए हैं।

भोपाल में बाघ की दहाड़ः कॉलेज में घुसे बाघ का लोकेशन हुआ ट्रेस, वन विभाग को मिले फूट प्रिंट, नया सर्कुलर जारी

बता दें कि मैनिट कॉलेज के स्पोर्टस कॉप्लेक्स में कल रात टाइगर दिखा था। जिसके बाद हड़कंप मच गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मैनिट की बाउंड्री वॉल टूटी हो सकती है वहीं से बाघ अंदर आया है। वन विभाग द्वारा ट्रैप कैमरा लगाकर नजर रखी जा रही है। वहीं वन विभाग ने मैनिट प्रशासन और स्टूडेंट्स को सतर्क कर दिया है। उनको रात में निकलने से मना कर दिया गया है।

Accident Breaking: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटा, मदद की गुहार लगाता रहा युवक, तड़प-तड़प कर सड़क पर तोड़ा दम

वहीं मैनिट प्रसाशन ने भी कर्मचारी और छात्रों के लिए सर्कुलर जारी किया है। जिसमें तीन अक्टूबर को देर शाम जंगली जानवर के विचरण की बात लिखी है। कर्मचारी और छात्रों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास नहीं जाने की चेतावनी दी है। कॉलेज प्रशासन ने जंगली और बड़े पेड़ वाले इलाकों में भी जाने की मनाही की है। सावधानी बरतने को लेकर कैंपस प्रशासन ने नया सर्कुलर जारी किया है।

बेटमा में कल निभाई जाएगी दशहरे की अनोखी परंपरा: अमन-चमन पहाड़ी पर सुनाई देगी गोलियों की तड़तड़ाहट, घोड़ों की टाप से भी गूंजेगी पहाड़ी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus