अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (MANIT) कॉलेज में घुसे बाघ का लोकेशन ट्रेस हुआ है। वन पाली प्रमोद मालवीय और टीम मौके पर पहुंची है। वन पाली प्रमोद मालवीय ने माना कि बाघ का लोकेशन ट्रेस हुआ है। वन विभाग को कुछ फुटप्रिंट जरूर मिले हैं।

फिलहाल ट्रैप कैमरा लगाकर यहां पर नजर रखी जाएगी। वन विभाग ने मैनिट प्रशासन और लोगों को यहां पर सतर्क कर दिया है। लोगों को रात में निकलने से सख्ती से मना कर दिया गया है। बाघ ने दो से तीन गायों को जख़्मी किया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मैनिट की बाउंड्री वॉल टूटी हो सकती है वहीं से बाघ अंदर आया है।

बाघ के मूवमेंट को लेकर सिक्योरिटी गार्ड लोगों को वॉर्निंग देता नजर आया। सिक्योरिटी गार्ड ने लोगों को घर में रहने की चेतावनी दी है। वन विभाग की टीम ट्रैप कैमरा सेट कर रही है। मैनिट ने कर्मचारी और छात्रों के लिए सर्कुलर जारी किया है। तीन अक्टूबर को देर शाम जंगली जानवर के विचरण की बात लिखी है। कर्मचारी और छात्रों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास नहीं जाने की चेतावनी दी है। कॉलेज प्रशासन ने जंगली और बड़े पेड़ वाले इलाकों में भी जाने की मनाही की है। सावधानी बरतने को लेकर कैंपस प्रशासन ने नया सर्कुलर जारी किया है।

Read More: भोपाल में बाघ की दहाड़ः MANIT कॉलेज में घुसा बाघ, कॉलेज प्रबंधन ने सभी क्लासेस रद्द की, छात्रों को हॉस्टल में ही रहने के निर्देश, वीडियो

रेत माफिया के हौसले बुलंद: पुलिस के साथ हाथापाई कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गया मालिक, केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus