शब्बीर अहमद, अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास की हाटपिपलिया (Hatpipliya) सीट सियासत का केंद्र बनी हुई है। दीपक जोशी (Deepak Joshi) के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। देवास के पूर्व सांसद और कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने टिकट का ऐलान किया है। सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने हाटपिपलिया सीट से राजवीर सिंह बघेल (Rajveer Singh Baghel) के नाम की घोषणा की है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी (Kailash Joshi) के बेटे बीजेपी नेता दीपक जोशी की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही है। दीपक जोशी हाटपिपलिया से विधायक रहे है। इस बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हाटपिपलिया से टिकट फाइनल किया है।
दूसरे दावेदारों ने खोला मोर्चा
इस ऐलान के बाद कांग्रेस के दूसरे दावेदारों ने मोर्चा खोल दिया है। युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव विश्वजीत सिंह चौहान (Vishwajeet Singh Chouhan) ने कहा कि सज्जन सिंह को टिकट फाइनल करने का कोई अधिकार नहीं है। विश्वजीत सिंह ने कहा कि सज्जन सिंह माफी मांगें, ये अनुशासहीनता इससे पार्टी को नुकसान होगा। कमलनाथ (Kaml Nath) और संगठन जो निर्णय करेगा वो सर्वमान्य होगा। कमलनाथ पार्टी का टिकट फाइनल करेंगे, अभी यह वक्त नहीं आया है।
दीपक जोशी ने कही ये बात
कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पूर्व मंत्री दीपक जोशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 6 मई को भोपाल पहुंचूंगा। दोनों ही पक्षों के संगठन को अपनी स्थिति से अवगत कराऊंगा, स्थिति से अवगत करने का प्रयास करूंगा। उसके बाद मैं अपने निर्णय के साथ आगे बढ़ूंगा। कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मैं अपने निर्णय को अवगत कराने का प्रयास करूंगा।
खाली किया सरकारी बंगला
इधर, पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। सामान को अपने रिश्तेदार के घर शिफ्ट किया है।
कांग्रेस नेता से की थी मुलाकात
दीपक के कांग्रेस में जाने की खबरों के बाद एमपी की सियासत में खलबली मच गई। कहा जा रहा है कि दीपक जोशी 6 मई को भोपाल पहुंचकर कांग्रेस का दामन थामेंगे। सोमवार को दीपक जोशी ने कांग्रेस नेता मुकेश नायक (Mukesh Nayak) के साथ मुलाकात भी की थी। दीपक जोशी ने कहा था कि पिता की विरासत के लिए कुछ भी कर सकता हूं।
अटकलें तेज
पूर्व मंत्री दीपक जोशी किसी भी ओर जा सकते हैं। 6 मई को संगठन के सामने पक्षकार फैसला करेंगे। भारतीय जनता पार्टी दीपक जोशी को मनाने की कोशिश करेगी। तो वहीं कांग्रेस दीपक जोशी को शामिल करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक