शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण का आतिशबाजी के साथ शानदार आगाज हो गया है। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आज इसका औपचारिक उद्घाटन हुआ। इस दौरान एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और एमपी की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद रही।

अवैध उगाही करने से बाज नहीं आ रहे जबलपुर RTO कर्मचारी: वसूली का एक और VIDEO आया सामने, पैसे न देने पर ट्रक ड्राइवर से मारपीट का भी लगा आरोप

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि देश के दिल में देश के कोने-कोने से आए बेटे-बेटियों का अभिनंदन करता हूं। खिलाड़ियों का भविष्य गढ़ने वाले और नए भारत का निर्माण करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत का उदय हो रहा है। सीएम ने कहा कि अनुराग जी आपने कहा मध्यप्रदेश सबका ध्यान रखें, मैं विशास दिलाता हूं हम अतिथि देवो भव का पालन करते हैं, मेहमानों की सेवा में कोई कमी नहीं रहेगी। 13 दिन तक मध्यप्रदेश में इतिहास बनेगा। सीएम ने कहा, खेल भावना की हमेशा जीत होना चाहिए, जीत भले किसी की भी हो। सीएम ने मंच से U19 की खिलाड़ी सौम्य तिवारी की भी जमकर तारीफ की।

पदक विजेताओं को 5 लाख पुरुस्कार देने की घोषणा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान बड़ी घोषणा भी की। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के जो बच्चे पदक जीतकर आएंगे, उन्हें अगले खेलों की तैयारी के लिए 5 लाख का पुरुस्कार दिया जाएगा।

35 पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी: 3 आरोपी गिरफ्तार, जेवर खरीदने वाला साहूकार फरार, इधर नकली पुलिस बनकर डकैती की कोशिश, एक बदमाश की हुई जमकर धुनाई

वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछली बार इन खेलों में कई रिकॉर्ड बने थे, यहां उन रिकॉर्ड के टूटने की उम्मीद है। ये आयोजन मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है। हमारे खिलाड़ियों ने दुनिया में देश का नाम को रोशन किया। गरीब परिवार के बच्चों को भी आगे आने का मौका मिला। उन्होंने अंडर-19 की बेटियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आईपीएल में पुरुष खिलाड़ियों से ज्यादा अब महिला खिलाड़ियों की बोली लग रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus