शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आदर, सम्मान और स्नेह कि कभी बोली नहीं लगाई जाती। इसमें कोई मोल-भाव नहीं होता। यह हृदय और भावना के विषय हैं, लेकिन कल जिस तरह से लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में आपने रकम बढ़ाने के दावे किए वह किसी भाई का प्रेम नहीं बल्कि किसी सौदागर की सौदेबाजी लग रही थी।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- शिवराज जी, आदर, सम्मान और स्नेह कि कभी बोली नहीं लगाई जाती। इसमें कोई मोल-भाव नहीं होता। यह हृदय और भावना के विषय हैं। लेकिन कल जिस तरह से लाडली बहना योजना में आपने रकम बढ़ाने के दावे किए वह किसी भाई का प्रेम नहीं बल्कि किसी सौदागर की सौदेबाजी लग रही थी।

लाडली बहना योजना के तहत मिलेंगे हर महीने 3 हजार रुपए तक: CM शिवराज ने किया ऐलान, कहा- अभी तो ये अंगड़ाई है आगे..

इस तरह बोली लगाना मध्यप्रदेश की परंपरा नहीं। मध्य प्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है। हम दिल जोड़ते हैं, रिश्ते जोड़ते हैं, संबंध जोड़ते हैं। लेकिन आपका भी कोई कसूर नहीं है, सौदेबाजी की सरकार सौदेबाजी की भाषा ही बोल सकती है। आपका आत्मविश्वास हिल चुका है। प्रदेश की समस्त जनता और नारी शक्ति आपके झूठ को समझ चुकी है। सौ बार झूठ को दोहराने से वह सत्य नहीं हो सकता।

लाडली बहनों को सौगात: CM शिवराज ने खाते में डाली पहली किश्त, कहा- जैसे-जैसे पैसों की व्यवस्था होती जाएगी, 250-250 रुपए बढ़ाते जाएंगे

इसलिए मध्य प्रदेश की बहनें सौदेबाजी की सरकार की सौदेबाजी की घोषणाओं पर विश्वास नहीं कर रही हैं उन्हें पता है कि 4 महीने बाद कांग्रेस सरकार बनेगी और उन्हें नारी सम्मान योजना में रुपए 1500 हर महीने और ₹ 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा। बहनों के परिवारों को 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट हाफ मिलेगी। प्रदेश की नारी को समग्र सम्मान मिलेगा। जय नारी, जय मध्यप्रदेश।

एमपी की सियासत: हनुमान जी को आदिवासी बताने पर गरमाई राजनीति, बीजेपी-कांग्रेस में वार-पलटवार जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus