शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। सीएम हाउस में मुख्य कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली लक्ष्मियों से संवाद करेंगे। लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाली लाडली बेटियों का सम्मान होगा। लाडली लक्ष्मी कार्यक्रम का संचालन करेंगी। पंचायत स्तर तक उत्सव मनाया जाएगा। सीएम शिवराज 12 बजे शुभारंभ करेंगे।

लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में भोपाल शहर की 1100 लाड़ली बालिकाएं और 500 अभिभावक मौजूद रहेंगे। सीहोर, विदिशा, राजगढ़, और रायसेन जिले से 100-100 लाड़ली बालिकाएं शामिल होंगी।

विधायकों से वन टू वन चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज का बीजेपी विधायकों से संवाद जारी है। आज भी विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। 3.30 बजे सीएम हाउस में संवाद का दौर शुरू होगा। विधायकों को सर्वे के आधार पर जमीनी फीडबैक से अवगत कराएंगे। क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन की भी रिपोर्ट लेंगे। विधायकों से अलग-अलग वन टू वन बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण को लेकर भी चर्चा होगी। पिछली बार की चर्चा में शेष रह गए विधायकों को सीएम हाउस बुलाया गया है। मुख्यमंत्री चुनावी लिहाज से विधायकों को क्षेत्र में सक्रियता समेत अन्य जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं।

बीजेपी को लगेगा झटका: 6 मई को कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं पूर्व मंत्री दीपक जोशी, जानिए क्या कहा?

कन्या विवाह

आज सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। खंडवा में 937, बैतूल में 2135, विदिशा में 156 कन्याओं का विवाह होगा। सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज वीसी के माध्यम से शामिल होंगे।

पीसीसी में जन स्वास्थ्य रक्षकों की बैठक

आज पीसीसी में जन स्वास्थ्य रक्षकों की बैठक आयोजित होगी। प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ भी बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस दफ्तर में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या मे जन स्वस्थ्य रक्षक शामिल होंगे। सुबह 11 बजे पीसीसी में बैठक शुरू होगी। जन स्वस्थ्य रक्षक कई मांगों को लेकर सरकार से नाराज है। प्रदेश में 51 हजार से ज्यादा जन स्वस्थ्य रक्षक है।

ये है मांगें

4 मार्च 2008 को जन स्वास्थ्य रक्षकों की मांगों के संबंध में आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक शीघ्र आयोजित की जाए, आंगनवाड़ी सह ग्राम आरोग्य केन्द्रों पर जन स्वास्थ्य रक्षकों की स्वास्थ्य मित्र के रूप में सेवा ली जाए। जन स्वास्थ्य रक्षकों के लिए जारी किये गये पूर्व आदेशों को धरातल पर लागू किया जाये। सरकारी नौकरी के भर्ती नियमों के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी जन स्वास्थ्य रक्षकों को पंचायत कर्मियों व शिक्षाकर्मियों की भांति स्वास्थ्य विभाग में प्रथम पंक्ति में जोड़कर सेवा का अवसर दिया जाए।

MP Doctor Strike: जूनियर डॉक्टर्स ने भी दिया समर्थन, बिगड़ सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था

डॉक्टरों की हड़ताल

आज मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। 10 हजार सरकारी डॉक्टर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक इलाज नहीं करेंगे। अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर्स प्रदर्शन करेंगे। सिर्फ इमरजेंसी केस मे डॉक्टर इलाज करेंगे। डॉक्टर्स को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर्स का भी समर्थन मिला है। कल काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था। DACP लागू, अधिकारियों के हस्तक्षेप रोकने, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग है। डॉक्टरों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus