भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नरों की घोषणा कर दी गई है. आईपीएस मकरंद देउस्कर भोपाल के पुलिस कमिश्नर होंगे. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी बनाए गए हैं. इसके अलावा भोपाल के ACP इरशाद वली होंगे. इंदौर के ACP मनीष कपूरिया होंगे.

MP: समस्याओं को दूर करने लागू किया पुलिस कमिश्नर सिस्टम, कोरोना की तीसरी लहर को रोकना हमारी प्राथमिकता- CM शिवराज

इंदौर पश्चिम के DCP महेश चंद्र जैन, इंदौर पूर्व के DCP आशुतोष बागरी, इंदौर मुख्यालय के DCP अरविंद तिवारी होंगे.  गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. इसके अलावा भोपाल के ए़डिशनल DCP जोन वन अंकित जायसवाल, भोपाल के असिस्टेंट DCP जहांगीराबाद अभिनव विश्वकर्मा और इंदौर के असिस्टेंट DCP आजाद नगर मोती उर रहमान बनाए गए हैं.

भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू, इंदौर के 36 और भोपाल के 38 थाने पुलिस कमिश्नर के अधीन रहेंगे

पुलिस कमिश्नर सिस्टम में मिलेंगे ये अधिकार

धारा 107 (शांति भंग करने का प्रयास)
धारा 116 (झगड़ा करना या झगड़े का प्रयास करना)
धारा 144 (शांति भंग होने या आपातकाल से बचाव के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश)
एनएसए (राज्य सुरक्षा अधिनियम)
जिला बदर
प्रिजनर्स एक्ट
अनैतिक देह व्यापार अधिनियम
शासकीय गोपनीय अधिनियम

देखें पूरी लिस्ट-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus