शब्बीर अहमद, भोपाल/ बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने एमडी सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की है। तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर उनके पास से 15 ग्राम एमडी पाउडर, 40 ग्राम मादक पदार्थ (Drugs) और एक कार (Car) बरामद की है। इधर दमोह जिले (Damoh) में सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी (Illegal Ganja Smuggling) करते एक महिला और दो पुरुष को पकड़ा है।

एमडी सौदागरों पर कार्रवाई

राजधानी भोपाल क्राइम ब्रांच ने एमडी सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 लाख 50 हजार की एमडी, 40 हजार की चरस और एक बलेनो कार कुल अनुमानित कीमत करीब 7 लाख 70 हजार जब्त किया है।

MP Road Accident में 2 की मौत: अलग-अलग हुए सड़क हादसे में दो लोगों ने तोड़ा दम, 12 से अधिक घायल

बताया जा रहा है कि सस्ते दामों पर एमडी और चरस अन्य राज्यों से मंगवा कर भोपाल में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। आरोपी एमडी और चरस कहां से लाते है, कहां सप्लाई करते हैं, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। दोनों आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

अवैध गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

दमोह सिटी कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में अवैध गांजा की तस्करी कर रहे दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 किलो 450 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी जिले के बाहर से गांजा लाकर दमोह में बेचा करते थे।

भांग और खिचड़ी खाने पर फूड पॉइजनिंग: 30 से अधिक ग्रामीणों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज जारी

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर योगेंद्र गौड़, मोनू खटीक और अनीता राठौर को दमोह के जटाशंकर कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus