शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद भी बदमाशों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है। बेखौफ बदमाश अब घर में घुस कर महिलाओं से ना केवल अभद्रता कर रहे हैं, बल्कि जान से मारने और रेप करने की धमकी भी दे रहे हैं।

MP: भैंस चोरी के मामले में राजीनामा नहीं करने पर दबंगों ने दलित के तोड़े पैर, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, एसपी कार्यालय में भी नहीं मिले अधिकारी

दरअलस, भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित तुलसी टॉवर में मोस्ट वांटेड अरुण पांडेय की गुंडागर्दी सामने आई है। शराब पीकर मकान खाली करवाने पहुंचे आरोपी ने महिला से अभद्रता की। साथ ही मां-बेटी के साथ रेप करने और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने खुद को बीजेपी नेता ध्रुव नारायण का खास बताया।

Gazab Ho Gaya Video: जानिए कहां दबंगों ने दलित समाज के दो भाइयों का सिर मुंडवा दिया और कहां पुरानी रंजिश को लेकर बीच सड़क से लेकर अस्पताल में हुआ खूनी संघर्ष

घटना का VIDEO भी सामने आया है, जिसमें आरोपी महिला को धमकी देते हुए कहा कि इंटरनेट पर अरुण पांडेय सर्च कर लेना.. फिर दिखेगा, मैं कौन हूं.. मैं बीजेपी नेता ध्रुव नारायण का खास हूं.. शेहला मसूद हत्याकांड तो सुना ही होगा। मैं गलत नहीं बोलता हूं.. आज एक बियर पीकर आया हूं.. कल 4- 5 बीयर पीकर आऊंगा.. एकाद को मार दूंगा.. दो-चार मर्डर कर चुका हूं.. आपकी बच्ची के साथ कुछ गलत हो जाएगा.. मर्द लड़ते हैं औरत जोहर करती है.. आप संभल के रहना.. बच्चे स्कूल जाते हैं आपके.. आपका आदमी मिलेगा तो उसे बताऊंगा.. आपकी इज्जत उतर जाएगी.. मैं औरतों को दारू पिलाकर घर में घुसा दूंगा और वो नंगा नाच करेंगी..

डकैत गुड्डा गुर्जर का सहयोगी रामबरन गुर्जर गिरफ्तारः पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा था, इस तरह पुलिस गिरफ्त में आया

थाने दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित महिला अपने पति के साथ ने टीटी नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। महिला के पति ने बताया कि मेरे अनुपस्थिति में शाम छह बजे के आस पास अरूण पांडेय अपने एक दोस्त के साथ घर आय़ा है और मकान खाली करने के लिए पत्नी के साथ अभद्रता की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे मैं और मेरा परिवार डरा हुआ है।

घर खाली कर भागा परिवार

आरोपी अरूण पांडेय मकान मालिक का मामा है। उसने दिनदहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी से रेप करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी, जिससे पूरा परिवार सदमे में है। परिवार घर खाली कर चला गया है। उन्होंने आरोपी से जान को खतरा बताया है।

मप्र में होगा सवा 3000 करोड़ का निवेश: आर्थिक और रोजगार की गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा, शिवराज सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus