अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी अब नहीं होगी। NTCA के निर्देश पर नेशनल पार्कों में होने वाली नाइट सफारी बंद कर दी गई है। कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अब पर्यटक नाइट सफारी का आनंद नहीं ले सकेंगे।

दरअसल, बिना अनुमति के ही वन विभाग टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी करा रहा था। जिस पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने आपत्ति जताई है। लंबे समय तक चली तकरार के बाद एनटीसीए के निर्देश पर आखिरकार नाइट सफारी बंद कर दी गई है।

बच्चा दूसरे का और मिठाई बीजेपी बांट रही है… कांग्रेस के मेयर-नपाध्यक्षों के सम्मेलन में कमलनाथ ने पार्टी में गुटबाजी की बात मानी, कहा- चुनाव से पहले दूर हो जाएंगे

वन्य जीवों को होती है परेशानी

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण का कहना है कि जंगली जानवर प्राकृतिक रोशनी में रहने के आदी होते हैं। नाइट सफारी के कारण वन्यजीवों को प्राकृतिक जीवन जीने में दिक्कत होती है। एनटीसीए के निर्देश के बाद नाइट सफारी को बंद कर दिया गया है।

बफर जोन में थी नाइट सफारी की अनुमति

बफर जोन में नाइट सफारी शुरू की गई थी। वन विभाग ने शाम सात से रात दस बजे तक बफर जोन में नाइट सफारी की अनुमित दी थी, लेकिन गाड़ियों की रोशनी और रात में चहलकदमी होने से वन्यवीजों को परेशानी हो रही थी।

फिर मर गई मां की ममता: सबसे स्वच्छ शहर में कचरा गाड़ी के अंदर सूटकेस में बंद मिला नवजात शिशु का शव, CCTV खंगाल रही पुलिस

इन रिजर्व में भी नाइट सफारी की अनुमति

मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पन्‍ना टाइगर रिजर्व और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी कराई जाती थी। अब एनटीसीए की आपत्ति पर बंद कर दिया है। एनटीसीए का तर्क है कि इससे वन्यजीवों को प्राकृतिक जीवन जीने में दिक्कत हो रही थी।

पार्टनर ने दिया धोखा, टावर पर चढ़ा शख्स: दो घंटे तक किया हाई वोल्टेज ड्रामा, अधिकारियों ने समझाकर नीचे उतारा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus