अजय शर्मा,भोपाल। प्रदेश के राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में पालक महासंघ (foster federation) की ओर देश का अनूठा बुक एक्सचेंज मेला (Book Exchange Fair) लगाने जा रही है। जो कि बिल्कुल निःशुल्क होगा। संघ ने बुक बैंक योजना के नाम से इसकी शुरूआत करने जा रही है। 11 मार्च को राजधानी के चिनार पार्क (Chinar Park) में दोपहर 12 बजे से शाम के 4 बजे तक बुक एक्सचेंज मेला आयोजित किया गया है।

Read More : एमपी कांग्रेस को राजभवन घेराव की अब तक परमिशन नहीं: विधानसभा के चलते धारा 144 लागू, फिर भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को बुलाया भोपाल

जानकारी के मुताबिक निजी स्कूल संचालकों और स्टेशनरी संचालकों के कमीशनखोरी के खिलाफ पालक महासंघ ने बुक एक्सचेंज मेला लगाने का फैसला लिया है। इनके गठजोड़ को तोड़ने के लिए अभिभावकों की यह अनूठी पहल की गई है। संघ ने लोगों से अपील की है कि जरूरत की किताब लेने आए और जरूरत की किताब देकर जाए।

Read More : डिंडोरी के मिशनरी छात्रावास में यौन शोषण मामला: बच्चियों के परिजन और वकील को मिली धमकी, प्रिंसिपल के पक्ष में बयान देने का बनाया जा रहा दबाव

निजी स्कूल और स्टेशनरियों प्रत्यके वर्ष 200 करोड़ की कमीशनखोरी की जाती है। ऐसे में लोगों को लूट से बचाने के लिए पालक महासंघ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।

Read More : दफ्तर में झाड़ू पोछा लगाने वाली महिला से रेप: MP में मालिक के दोस्त ने बनाया हवस का शिकार, VIDEO बनाकर कर रहा ब्लैकमेल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus