अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से 3 दिनों तक रानी कमलापति स्टेशन (आरकेएमपी) से अनेक ट्रेनों के प्लेटफॉर्म के हॉल्ट की व्यवस्था को रेलवे ने चेंज किया है। यह परिवर्तन पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते किया गया है। इस अवधि में प्लेटफॉर्म क्रमक-1 की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

आज की ये रहेंगी व्यवस्था इसे देख कर ही सफर पर निकले

बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस, हुबली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर जाएगी। जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेगी। नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी।

रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 5 से अपने निर्धारित समय 10.40 बजे से 30 मिनट री-शेड्यूल होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। जन शताब्दी एक्सप्रेस, रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी। रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 4 से लिए रवाना होगी। हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस, रीवा-भोपाल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 पर तथा गाड़ी संख्या जनशताब्दी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 पर समाप्त होगी

Read more: ग्वालियर पहुंचे CM शिवराज ने सौगातों की दी जानकारीः विपक्षी दलों की बिहार बैठक पर बोले- मोदी रूपी बाढ़ से बचने सभी एक पेड़ पर जा बैठे, सांसद मनोज तिवारी ने बैठक को बताया सिर्फ फोटो सेशन

दोनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी और फाइनल शेड्यूल जारी

दोनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी और फाइनल शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भोपाल से इंदौर करीब तीन घंटे का समय लेगी। रानी कमलापति से साढ़े चार घंटे में ट्रेन जबलपुर पहुंचाएगी। आमतौर पर इंदौर तक 4-5 घंटे और जबलपुर तक 5-6 घंटे लगता है। इटारसी जैसे बड़े जंक्शन पर ठहराव नहीं था रेलवे ने बाद में जोड़ा है। भोपाल से इंदौर तक चलने वाली ट्रेन का सिर्फ़ बीच में उज्जैन ठहराव होगा। रानीकमला पति से चलकर नर्मदापुरम,पिपरिया ,इटारसी और नरसिंहपुर रुकते हुए जबलपुर पहुँचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस। रविवार को छोड़ हफ़्ते में छह दिन वंदे भारत भोपाल से इंदौर चलेगी। मंगलवार को छोड़ हफ़्ते में छह दिन रानी कमला पति से जबलपुर तक वंदे भारत चलेगी।

Read more: झांसी सैनिक स्कूलः एमपी के 18 बच्चों के स्कॉलरशिप अटका, स्कूल ने लोक शिक्षण संचालनालय को लिखा पत्र

स्टेशन पर PM मोदी के दौरे को लेकर भव्य तैयारियां

प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक और दो को भव्य रूप से सजाने की तैयारी की जा रही है। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए बनाया जा रहा है बड़ा स्टेज साथ ही पूरे प्लेटफॉर्म की सजावट जा रही है। PM मोदी की एंट्री रूट पर ख़ास सजावट और तैयारियां की जा रही है। स्टेशन पर PM मोदी के कटआउट लगाए गए। सुबह से ही रानी कमलापति स्टेशन पर भारी पुलिस बल पहुंचा। करीब 500 की संख्या में पुलिसकर्मी का दल बाहर से बुलाया गया है। आज ही एसपीजी (SPG) स्टेशन की सुरक्षा अपने कंट्रोल में ले सकती है।

Read more: MP में भ्रष्टाचार पर हल्लाबोलः कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, बीजेपी ने कमलनाथ सरकार में हुई गड़बड़ी गिनाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus