भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने के बाद देशभर में सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां एक ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं विरोध कर रहे है। केंद्र के सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंक रहे है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता इस पर पलटवार कर रहे है।

रेणु अग्रवाल, धार। राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने पर मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि राहुल गांधी ने अध्यादेश को फाड़कर फेंका था और उनकी मंशा के अनुरूप ही कार्य हुआ है। राहुल गांधी चाहते थे कि कभी ऐसी घटना जनतंत्र में घटे तो उस पर वैधानिक कार्यवाही हो, तो घटना घटी कोर्ट ने आदेश दिया और वैधानिक कार्यवाही हुई।

राहुल गांधी की सदस्यता पर पूर्व सांसद का बड़ा बयान: राज बब्बर ने कहा- फैसले के बाद टिप्पणी करना ठीक नहीं, मुझे भी 2 साल की सजा हो चुकी है, मुझे छोड़ दो, मुझे क्यों बंद कराने के मूड में हो

कोर्ट के आदेश पर कोई कार्यवाही हुई एक तो व न्यायोचित लीगल और संवैधानिक ढांचे के अंदर हुई है और राहुल गांधी ने जो उस वक्त किया वह सोच समझकर किया होगा कि भविष्य में कभी ऐसा हो तो ऐसी कार्रवाई हो कभी ऐसा सोचा नहीं होगा कि उन्हीं के द्वारा ऐसा कुछ होगा।

यश खरे, कटनी। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन ने कहा कि कहने और करने को कुछ नहीं रह गया है। राहुल गांधी के लिए बोलने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि लगातार जो वह गलती कर रहे हैं कितनी उनकी समझ है, कितना उनका बौद्धिक स्तर है, कितनी उनकी सोच है। जो हमेशा इटली के बारे में सोचते हैं। वह हमारे देश के बारे में क्या सोच पाएंगे। यह सोच का ही परिणाम है जो उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

राहुल गांधी की मेंबरशिप जाने पर बवालः एमपी में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन जारी, पुतला दहन करते समय झुलसे नेता, पुलिसकर्मियों से हुई झड़प

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus