शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के मछली परिवार का सरकारी जमीन पर कब्जा होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि 99 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा है! अवैध कोठी गिराने के बाद प्रशासन अब अन्य अवैध संपत्तियों की जांच में जुटा हुआ है।

पशुपालन विभाग ने कोकता बायपास स्थित 99 एकड़ जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया है। जमीन पर मछली परिवार सहित 20 लोगों पर कब्जे का आरोप है। प्रशासन ने रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया और सभी 20 लोगों को नोटिस जारी किए गए है। साथ ही सीमांकन के वक्त मौजूद रहने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स मामलाः मछ्ली परिवार की जमीनों की जांच शुरू, कोठी के बगल में बने मदरसे को ध्वस्त करने की मानवाधिकार आयोग सदस्य ने सीएम से की अपील

मछली परिवार ने कोर्टयार्ड प्रीमियम कॉलोनी पशुपालन विभाग की जमीन के पास विकसित की है। पशुपालन विभाग को शक है कि मछली परिवार ने कॉलोनी काटने के नाम पर पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा तो नहीं किया है। इसी के चलते सीमांकन के निर्देश दिए गए।

इन्हें नोटिस जारी

मछली परिवार के शफीक अहमद, शावर अहमद, शारिक अहमद, तारिक अहमद, सोहेल अहमद और शावेज अहमद, लोधी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स देवेंद्र लोधी, अवधि रियल स्टेट बिल्डर्स पार्टनर पाटनी (पुत्र विजय पाटनी) के साथ ही निरांक जैन, सुधीर शर्मा, ऊषा सिन्हा, शार्मिला ठाकरे, मीनू जैन, अमित जैन और अनुज साहू, अंजली जैन, चतर सिंह, धनसिंह, पवन कुमार, लाल सिंह को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा भोपाल नगर निगम जोन ऑफिस को भी नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें: MP में बड़ी कार्रवाई: ड्रग्स तस्कर शारिक मछली के साम्राज्य पर चला बुलडोजर, चंद सेकंड में मकान हुआ जमींदोज, देखें VIDEO

भोपाल सांसद ने शारिक मछली पर साधा निशाना

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने शारिक मछली पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि शारिक मछली जैसे लोगों की जगह जेल में भी नहीं है। बांके बिहारी से यही प्रार्थना ऐसे लोगों को छोड़े नहीं। बड़े-बड़े गिफ्ट देकर हिंदू बेटियों को लव जिहाद में फंसाते हैं। कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर उनका अश्लील वीडियो बना लेते हैं और फिर ब्लैकमेल किया जाता है। ऐसा अगर कहीं भी मामला है तो हमें आकर बताएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H