शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जुबानी जंग के बाद अब पोस्टर ‘वार’ शुरू हो गया है। सुबह जहां राजधानी भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे, वहीं शाम को सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं।

MP में भीषण हादसा: हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत, मां-बेटे गंभीर घायल

सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ ये पोस्टर 5 नंबर स्टॉप के पास लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है- शिवराज के 18 साल..घपले और घोटालों की भरमार। पोस्टर्स में डंपर घोटाला, व्यापमं महा घोटाला, पोषण आहार घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला, कारम डैम घोटाला, कन्यादान घोटाला का जिक्र किया गया है। एक पोस्टर शिवराज नहीं घोटाला राज शीर्षक के साथ लगाए गए हैं.

कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर पर सियासत: कांग्रेस ने बताया बीजेपी की चाल, दर्ज कराएगी FIR, आरोपों पर भड़के वीडी शर्मा, कहा- भाजपा का कोई लेना देना नहीं

फर्जी ‘टीसी’ गिरफ्तार: बुंदेलखंड एक्सप्रेस में चेक रहा था टिकट, यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने दबोचा

कमलनाथ के खिलाफ भोपाल (Bhopal) के मनीषा मार्केट (Manisha Market) और शैतान सिंह चौराहे (Shaitan Singh Chauraha) पर बड़ी संख्या पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें घोटालों का जिक्र करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ को वांडेट और करप्शन नाथ बताया गया है। इतना ही नहीं कई पोस्टर में तो क्यूआर कोड (QR code) भी लगे हैं जिस पर लिखा है कि स्कैम से बचने के लिए स्कैन करें! सीएम और पूर्व सीएम के खिलाफ पोस्टर किसने लगाए हैं, फिलहाल अज्ञात है।

चुनावी साल और राष्ट्रीय नेताओं के दौरे: कल इंदौर आएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जनसभा को करेंगी संबोधित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus