भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। गुरुवार को बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उनके धुर विरोधी प्रीतम लोधी ने मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। कुछ महीने पहले प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों और बागेश्वर धाम सरकार पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद प्रीतम लोधी को बीजेपी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें पार्टी में फिर शामिल कर लिया गया।

ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी पड़ी भारी: BJP ने प्रीतम लोधी को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, बढ़ते विरोध के बाद भाजपा ने किया निष्कासित, माफी भी नहीं आई काम

वहीं मुलाकात के बाद बागेश्वर धाम सरकार ने तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- कहते है संत ह्रदय निर्मल और सरल होता है… हमारे सरकार माँ गंगा की तरह है कोई कुछ भी कहे वो किसी को कुछ नहीं कहते… उसकी गंदगी अच्छाई सब समा लेते हैं… ये है मध्यप्रदेश के प्रीतम लोधी जी… इन्होंने पूज्य सरकार के प्रति ना जाने क्या-क्या बोला कहा…लेकिन हमारे हिंदू हृदय सम्राट पूज्य सरकार ने कभी एक शब्द कुछ नहीं बोला…. आज बालाजी ने ऐसी कृपा की वो शरणागत हो गए पूज्य सरकार के श्री चरणो में… प्रीतम जी ने बालाजी का आशीर्वाद लिया। साथ में पूज्य सरकार का भी आशीर्वाद लिया… पूज्य सरकार ने ह्रदय से लगाकर पुराने सारे गिले-शिकवे दूर कर निर्मल मन से उन्हें आशीर्वाद दिया।

MP VIDEO: ब्राह्मणों पर टिप्पणी मामले में प्रीतम लोधी पर फूटा बागेश्वर धाम का गुस्सा, बोले- ब्राह्मण नहीं होते तो तुम अपने बाप का नाम नहीं जान पाते, ये मुझे मिल जाएं तो मसल दूं

बता दें कि ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने कथा के मंच से प्रीतम को मसल देने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर कथा व्यास नहीं होते, ब्राह्मण नहीं होते, तो तुम अपने बाप का नाम नहीं जान पाते। हम जातिवाद की बात नहीं करते है। कथावाचक और ब्राह्मणों की जरूरत है। जिससे राम को जान सको।

इसके जवाब में प्रीतम लोधी ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री कहीं मेरे सामने मुझे मिल गया तो उसका पेंट गीला हो जाएगा, वह जनानो की तरह बोलता है, हिजड़ो की तरह ताली पीट-पीटकर बातें करता है। प्रीतम लोधी कोई अंगूर का दाना नहीं है जो उसे मसल के फेंक दिया जाएगा।

प्रीतम लोधी के फिर बिगड़े बोल: बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बताया किन्नर, कहा- मुझसे एक बार मिल लेना, पजामा गीला हो जाएगा

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने मांगी माफीः कहा- मेरे बयान से ‘ब्राह्मण देवता’ को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं, अपने आप को अपराधी महसूस कर रहा हूं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus