अजय शर्मा, भोपाल। यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर देशभर में जारी विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) सक्रिय हुआ है। यूसीसी को लेकर संघ जन जागरण अभियान (Jan Jagran Abhiyan) चलाकर लोगों को जागरूक करेगा। इसको लेकर 30 जून से 2 जुलाई के बीच संघ की महत्वपूर्ण बैठक होगी।

MP में UCC पर सियासत: यूनिफॉर्म सिविल कोड का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया समर्थन, बोले- कट्टरपंथियों के आगे नहीं झुकेगी सरकार

दरअसल, यह बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सहयोगी संगठन प्रज्ञा प्रवाह ने बुलाई है। बैठक में RSS के अनुषांगिक संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक 30 जून से 2 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी। मीटिंग में अभियान को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने भोपाल दौरे के दौरान यूसीसी पर बड़ा बयान दिया था।

तीन तलाक पर पीएम मोदी का बड़ा बयान: बेटियों पर फंदा लटकाकर अत्याचार करना चाहते हैं, अगर इस्लाम का अंग होता, तो मुस्लिम बहुल्य देश इसे खत्म नहीं करते, सिविल कोड को लेकर कही यह बात

पीएम ने दिया था ये बयान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कहा था कि आज हम देख रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में परिवार के सदस्य के लिए एक कानून हो, परिवार के दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो, तो क्या वो घर चल पाएगा? फिर ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा। भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है। सुप्रीम कोर्ट कह रही है कि कॉमन सिविल कोड लाओ।

MP के मंत्री की मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को सलाह: इंदर सिंह परमार ने कहा- बोर्ड को मुस्लिम राष्ट्रों से लेनी चाहिए सीख, मंत्री भदौरिया बोले- UCC समय की जरूरत

UCC क्या है?
यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC का अर्थ है भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होना, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो। समान नागरिक संहिता लागू होने से सभी धर्मों के लिए एक कानून होगा। विवाह, तलाक, गोद लेने और संपत्ति के बंटवारे के मामले में सभी धर्मों पर एक ही कानून लागू होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus