शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के पार्टी छोड़ने वाले बयान पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सफाई दी है. सज्जन वर्मा ने कहा कि कमलनाथ के बयान का गलत मतलब निकाला गया. उन्होंने बताया कि कमलनाथ ने कहा- पार्टी छोड़ने से किसी को रोक नहीं जा सकता है.

सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. वर्मा ने कहा कि कमलनाथ वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने इसे बीजेपी का उनके खिलाफ षड्यंत्र करार दिया है. पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी ये अफवाह फैला रही है कि कमलनाथ बीजेपी में जा रहे हैं.

बीजेपी में शामिल होंगे कमलनाथ ! पूर्व CM ने दिया बड़ा बयान

वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर सज्जन वर्मा ने कहा कि वे विदेश से लौटे थे, उन्हें प्रमोद कृष्णम के मामले में जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने के लिए भ्रम फैलाया जा रहा है.

Kamal Nath ने दिया ये बयान

कमलनाथ आज चार दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे. जहां कमलनाथ ने बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर CII सेंटर में कहा कि ये अफवाहें हैं, इस पर ध्यान ना दिया जाए. उन्होंने दिग्गजों के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी का निर्णय होगा कि वह किसको चुनाव में लड़ाना चाहती है या नहीं.

मिशन 2024: 11 फरवरी को झाबुआ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, Lok Sabha Election का करेंगे शंखनाद

प्रमोद कृष्णम को लेकर कही ये बात

वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णन के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर कमलनाथ ने कहा कि हर व्यक्ति स्वतंत्र है, कोई कहीं से बंधा हुआ नहीं है. जहां जाना चाहे वहां जा सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H