अजय शर्मा, भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Electricity Distribution Company) ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। मीटर रीडिंग (Meter Reading) में लापरवाही बरतने के आरोप में 2 आउटसोर्स मीटर रीडर्स (Outsourced Meter Readers) की सेवाएं समाप्त, 35 मीटर वाचकों का वेतन काटा और 213 मीटर वाचकों को चेतावनी जारी की है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। कंपनी कार्यक्षेत्र के संचारण संधारण वृत्त भिंड में 2 आउटसोर्स मीटर वाचक की सेवा खत्म करने के साथ ही एक मीटर रीडर का वेतन काटा गया है और 15 मीटर वाचक को चेतावनी जारी की गई है।

Damoh : DEO ने स्याही फेंकने वाले भाजपाइयों पर दर्ज कराई FIR, इधर तीन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

शिकायत के मुताबिक, भोपाल में 13, रायसेन में 3, मुरैना में 1, गुना में 1, सीहोर में 2, राजगढ़ में 3, शिवपुरी में 1, नर्मदापुरम् में 3, श्योपुर में 4, दतिया में 1, अशोकनगर में 1 और विदिशा में 1 आउटसोर्स मीटर वाचक को आदेशों की अव्हेलना और मीटर वाचन में लापरवाही बरतने के आरोप में वेतन काटा गया है।

मीटर रीडरों पर निगरानी रखने और सख्त कार्यवाही के निर्देश

कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्युरेसी (शुद्धता) के साथ मीटर वाचन होना चाहिए और मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मीटर वाचकों के कार्य पर निष्ठा एप के द्वारा निगरानी रखी जाए और जो मीटर वाचक कर्त्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें सेवा से पृथक किया जाए।

Sehore में ऑपरेशन जिंदगी: बोरवेल में गिरी सृष्टि को बचाने जद्दोजहद जारी, मशीन के कंपन से नीचे धंस रही मासूम, जानिए अब तक का अपडेट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus