अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली चोरी (electricity theft) रोकने के लिए एमपी विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर (Smart meter) बनाएगी। अब 73 फ़ीसदी मीटर स्मार्ट होंगे। छेड़छाड़ पर भी लगाम लगेगी। राजधानी में बिजली मीटर को स्मार्ट मीटर में बदला जाएगा। जून के महीने से इसकी शुरुआत लगेगी। अगले तीन महीने में इन्हें पूरा बदलने का लक्ष्य (Torget) रखा गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Power Distribution Company)ने यह फैसला (Decision) लिया है।

कंपनी का मानना है कि मीटरों को बदलने से बिजली चोरी कम होगी। हर महीने होने वाला घाटा रुकेगा। फिलहाल भोपाल में 4.75 बिजली कनेक्शन है जिसमें 3.50 लाख उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी की गई है। स्मार्ट मीटर में हर घंटे का रिकॉर्ड अपडेटेड होगा। मीटर में किसी भी तरह की छेड़खानी रिकॉर्ड होगी। जिन जगहों पर नुकसान कम होगा वहां पर पहले मीटर लगाए जाएंगे। बिजली चोरी वाली क्षेत्रों में फिलहाल मीटर लगाने से कंपनी बचेगी।

भोपाल रेलवे स्टेशन की वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग बनकर तैयार: आधुनिक यात्री इनफार्मेशन सिस्टम जैसी मिलेंगी सुविधाएं, कल सांसद-मंत्री करेंगे उद्घाटन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus