शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ हिस्सों में तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर भी शुरू हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाको में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता हैं।

Morning News: CM शिवराज ओंकारेश्वर से VC के जरिए नवदंपत्तियों को देंगे आशीर्वाद, एमपी दौरे पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेशभर में हनुमान चालीसा का पाठ, NHM संविदा कर्मचारियों का आंदोलन जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल संभागों के जिलों के साथ गुना और ग्वालियर जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की हैं। प्रदेश के ज्यादातर इलाको में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है। रतलाम में सबसे ज्यादा 36.2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है। हालांकि आईएमडी की माने तो 15 मई तक लू चलने की संभावना नहीं हैं।

Marriage Anniversary: सीएम शिवराज ने परिवार के साथ ओंकोरेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन, ट्वीट कर इस तरह दी पत्नी को बधाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus