शब्बीर अहमद,भोपाल। Sorry मां कल शायद मैं नहीं रहूंगा. Instagram में स्टोरी पोस्ट कर एक छात्र बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया. छात्र के गिरने से नीचे खड़े एसआई के कंधे और हाथ में चोट आई है. एसआई और छात्र दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. रोज मेरी स्कूल में एग्जाम में बैठाने से मनाकर करने पर आत्मघाती कदम उठाया है. उस पर अपराधिक मामला दर्ज है.

दरअसल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के कोलार स्थित बंजारी इलाके का पूरा मामला है. जहां ऋषभ भट्ट नाम का एक छात्र तीन मंजिला इमारत पर चढ़ गया. बिल्डिंग से कूदने की धमकी देने लगा. जिसे देखने नीचे सैकड़ों लोगों भीड़ जमा हो गई. कोलर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारने का प्रयास किया. लेकिन वो नहीं माना.

नीचे कूदा छात्र, एसआई को भी आई चोट

जिसके बाद पुलिस उसे बचाने के लिए बिल्डिंग के ऊपर चली गई. पुलिस को आता देख छात्र ने छत से छलांग लगा दी. छात्र नीचे खड़े एसआई जय कुमार सिंह के ऊपर जा गिरा. जिससे छात्र और एसआई के कंधे-हाथ में चोटें आई है. दोनों को इलाज के लिए जेके अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

Morena Plane Crash Update: क्रैश विमान मिराज का दूसरा इंजन मिला, एयरफोर्स ने 500 फीट से अधिक गहरी खाई से ढूंढ निकाला, 3 ट्रकों में ले जाना पड़ा मलबा

इस्टाग्राम में लिखा पोस्ट

छत से कूदने से पहले छात्र ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की थी. जिसमें लिखा था कि स्टोरी में लिखा- Sorry मां कल शायद मैं नहीं रहूंगा. स्टोरी में मां से माफी भी मांगी. स्टोरी में पहले से ऋषभ भट्ट काफ़ी उदास दिखा. ऋषभ भट्ट के इस आत्मघाती कदम के पीछे की स्टोरी भी सामने आ गई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

बड़ी खबरः इस्लाम नगर का नाम बदला, अब जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा, राजस्व विभाग ने जारी की अधिसूचना

ऋषभ भट्ट पर दर्ज है अपराधिक मामला

बताया जा रहा है कि ऋषभ भट्ट पर शाहपुरा इलाके में मंदिर की पेटी चोरी करने के आरोप पर मामला दर्ज है. चोरी के मामले में ऋषभ भट्ट जेल भी जा चुका है. अपराधिक रिकॉर्ड होने के कारण स्कूल के शिक्षकों ने ऋषभ को पढ़ाने से इंकार किया था. ऋषभ स्कूल पर 11वीं की एग्जाम दिलाने का दबाव बना रहा था. कुछ दिन पहले शिक्षकों को चाकू लेकर धमकाने पहुंचा था. आज भी एग्जाम में बैठाने को लेकर स्कूल गया था. स्कूल के एग्जाम में बैठाने से मनाकर करने पर छत से कूद गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus