मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. आज राजधानी भोपाल के भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर पदवृद्धि की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों ने विरोध धरना प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नज़र आये.

CAA पर सियासत: दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- हिंदू-मुसलमानों को अलग करने की नीयत

सीएम डॉक्टर मोहन यादव और मध्य प्रदेश सरकार से उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 चयन परीक्षा 2023 में पद वृद्धि जो की 20000 पदों की मांग करते हुए धरने पर बैठे. इस दौरान विरोध करते चयनित शिक्षकों ने बताया की लगातार साल भर से सरकार की और से पद विधि का केवल आश्वासन दिया गया लेकिन इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला.

Loksabha election 2024: कांग्रेस के एक और बड़े नेता ने किया चुनाव लड़ने से इंकार

मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे से ही सभी पुरुष और महिला चयनीत शिक्षक अपने हाथ में प्रभु श्री राम दरबार की तस्वीर और रामचरितमानस लेकर जय श्री राम के नारों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शन के दौरान कुछ महिलाओं की तबीयत भी बिगड़ी हुई नजर आई. बावजूद इसके सभी लगातार धरने पर बैठी रहीं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H