शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के न्याय पत्र को लेकर बीजेपी जहां लगातार हमला बोल रही है। वहीं विपक्ष का आरोप है कि मुद्दे से भटकाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि भाजपा की घबराहट बढ़ती जा रही है। 

कमलनाथ ने अपने ऑफिशियल सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, देश का लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे निर्णायक दौर में पहुंचता जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी की घबराहट बढ़ती जा रही है। जो भाजपा चुनाव की शुरुआत में 400 पार का नारा लगा रही थी, वह अब हर रोज मुद्दे से भटकने और भटकाने की कोशिश में लगी हुई है।

राधिका खेड़ा के वायरल Video पर ‘बखेड़ा’: छत्तीसगढ़ से MP पहुंची सियासी आंच, BJP बोली- पार्टी के संस्कार महिलाओं के प्रति गैर जिम्मेदार

पूर्व सीएम ने आगे लिखा, एक तरफ कांग्रेस पार्टी स्पष्ट बता रही है कि वह महिलाओं के लिए, नौजवानों के लिए, किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, समाज के वंचित तबकों के लिए, मध्यम वर्ग के लिए, क्या-क्या योजनाएं लेकर आएगी और देश को विकास की सीढ़ियों पर आगे ले जाएगी। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी सिर्फ कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाने तक सीमित रह गई है।

उन्होंने आगे लिखा, यह बड़ी दिलचस्प बात है कि भाजपा के नेता कांग्रेस के न्याय पत्र पर रोज झूठे सवाल करते हैं, लेकिन उनकी इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अपने घोषणा पत्र के बारे में कोई बात जनता के बीच कर सकें। स्पष्ट है कि एनडीए गठबंधन की जमीन खिसक रही है और इंडिया गठबंधन एक मजबूत इमारत बनाने को तैयार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H