अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक बार फिर चड्डी गैंग (Chaddi Gang) सक्रिय हो गया है। राजधानी की पॉश कॉलोनियों में शुमार विंडसर हिल्स में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल के घर में घुसकर चड्डी गैंग के चार बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी बालकनी के रास्ते घर की पहली मंजिल पर पहुंचे। नकाबपोश बदमाश कर्नल का एक ब्रीफकेस चुरा ले गए।
जानकारी के मुताबिक, दरमियानी देर रात बदमाश घर में घुसते नजर आ रहे हैं। बालकनी के रास्ते दो बदमाश घर की पहली मंजिल पर आए और हॉल में रखा ब्रीफकेस उठाकर बाहर खड़े अपने साथियों को दे दिया। इसमें 52 हजार रुपए, दो ट्रैवलर कार्ड, उनके पहचान पत्र और एक लैपटॉप रखा था। बदमाश इसके बाद दोबारा आए और कर्नल के कमरे में भी गए। कर्नल त्रिपाठी का अंदाजा है कि वो जैसे ही उनके कमरे में आए होंगे तो उन्हें दीवार पर टंगी दो तस्वीरें नजर आई होंगी। इनमें वे सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। संभव है कि इसके बाद ही ग्राउंड फ्लोर और दूसरी मंजिल पर जाने के बजाय घर से बाहर निकल गए।
Jabalpur में देर रात NIA की दबिश: शहर में 6 जगहों पर मारा छापा, कई जगहों को किया सील, कार्रवाई जारी…
बता दे कि संजय त्रिपाठी कारगिल वॉर (Kargil War) में शामिल हुए थे। घायल होने के कारण उन्हें सेना ने 50 प्रतिशत वॉर डिसेबल्ड की श्रेणी में शामिल किया और गैलेंट्री अवॉर्ड (Gallantry Awards) दिया। रिटायर्ड कर्नल यहां पत्नी श्वेता, दो बच्चों और दो कर्मचारियों के साथ रहते हैं। बदमाशों की यह करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वहीं चूनाभट्टी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus