शब्बीर अहमद, भोपाल। अहमदाबाद ब्लास्ट में फैसला आने के बाद जेल विभाग की आज बड़ी बैठक होने जा रही है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Minister Narottam Mishra) शाम साढ़े चार बजे बैठक लेंगे. इसमें जेल विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस (Ahmedabad serial blast case) में फांसी की सजा पाने वाले 38 दोषियों में से 6 भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है.
बताया जा रहा है कि इस बैठक में जेल की सुरक्षा और जेल में बंद सिमी के आतंकियों की निगरानी पर चर्चा होगी. सूत्रों की माने तो इस बैठक में जेल की सुरक्षा को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. क्योंकि जब ये आतंकी गुजरात की साबरमती जेल में बंद थे तो वहां से आतंकियों ने भागने की योजना बनाई थी. आतंकियों ने जेल से भागने के लिए सुरंग खोदने की योजना बनाई थी और इसके लिए बाकायदा पढ़ाई भी की थी.
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़: स्कूल में नौनिहाल लगा रहे झाड़ू, समय पर स्कूल नहीं पहुंचते शिक्षक
साल 2008 में अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के जिन 38 दोषियों को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई उनमें से मास्टरमाइंड सफदर नागौरी समेत छह आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं. यहां कैद एक अन्य सिमी आतंकी को मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनाई गई. हाल ही में खबर आई थी कि आतंकियों ने कहा था कि ‘हमारे लिए कुरान ही संविधान, हम इस सजा को नहीं मानते.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक