अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। मंलगवार को इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं रीवा के सिरमौर क्षेत्र में ओले भी गिरे।

ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित दर्जन भर से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, खरगोन, रायसेन और बैतूल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही भोपाल, गुना, अशोकनगर, शाजापुर जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी। फिलहाल प्रदेश में दो से तीन दिन मेघमय और बारिश का मौसम बना रहेगा।

Bhopal के करीब 40 फीसदी घरों में नहीं आएगा पानी: 2 दिन तक शहरवासियों को झेलनी पड़ेगी पानी की किल्लत, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

राजधानी के मौसम में घुली ठंडक

भोपाल में बीती रात तेज बारिश हुई। सुबह से ही 10 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बादल भी छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में 6 मई तक बारिश की संभावना है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज भोपाल दमोह और भोपाल जोधपुर ट्रेन रहेगी कैंसिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus