अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की स्वास्थ्य सेवाओं पर एक बार फिर खतरा मंडराया रहा हैं। दरअसल, प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी (health worker) अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलनबद्ध है। भोपाल में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुधवार को काली पट्टी बांध कर काम किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वित्त विभाग के अधिकारी पर फोड़ा ठीकरा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगें पूरी हो ये वित्त विभाग के अधिकारी हमारी नहीं चाहते है।
एमपी में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज से काली पट्टी बांधकर आंदोलन की शुरुआत कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी 29 मई को आंशिक काम बंद करेंगे और 30 मई को हड़ताल पर जाएंगे। इसमें स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग के डेढ़ लाख अधिकारी और कर्मचारी शामिल है।
ये हैं मांग
NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण (regularization), 90 फीसदी वेतनमान पॉलिसी (pay scale policy) लागू किये जाने, पदोन्नति भर्ती नियम बनाने, नए पद सृजन और रात्रिकालीन भत्ता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउटसोर्स ठेका प्रथा खत्म करने, सपोर्ट स्टॉफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज, निष्कासित कर्मचारियों को शत-प्रतिशत वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक