शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। दूसरे फेस में मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर वोटिंग होगी। प्रदेश के रीवा और दमोह में सबसे अधिक 10-10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया है। इन सात सीटों पर अब तक कुल 54 अभ्यर्थियों ने 73 नामांकन पत्र दाखिल किया है।

लोकसभा संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में 3 अभ्यर्थियों ने 5 नाम-निर्देशन पत्र, दमोह में 7 अभ्यर्थियों ने 8, खजुराहो में 7 अभ्यर्थियों ने 11, सतना में 3 अभ्यर्थियों ने 7, रीवा में 6 अभ्यर्थियों ने 6, नर्मदापुरम में 5 अभ्यर्थियों ने 7 और बैतूल में 2 अभ्यर्थियों ने 2 नामांकन पत्र दाखिल किया हैं।

लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज: MP में बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज भरेंगे हुंकार, पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे प्रचार

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में चुनाव होने हैं। आज दोपहर तीन बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के ही नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। इन सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।

MP Morning News: बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के चुनावी दौरे जारी, CM मोहन आज बैतूल, नर्मदापुरम और दमोह में करेंगे प्रचार, लोकसभा चुनाव के लिए Congress कल जारी करेगी घोषणा पत्र

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H