भोपाल: MP Top News: मध्य प्रदेश में देवास में भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। इंदौर शहर में पानी टंकी पर राजनीति शुरू हो गई। सीधी में सात आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में सीएम मोहन ने SIT गठित की है। अभिनेत्री रवीना टंडन बेटी के साथ उज्जैन पहुंची और बाबा महाकाल के दर्शन किए। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सांसद के घर में चोरी, पुलिस के फूले हाथ-पांव

मध्य प्रदेश के देवास जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। बदमाश घर से कितना माल लेकर फरार हुए हैं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। पढ़े पूरी खबर

इंदौर में पानी टंकी पर राजनीति: प्रोजेक्ट निरस्त करने कुलपति ने सरकार को लिखा पत्र

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में टंकी निर्माण पर रोक लगा दी है। इसे लेकर एमआईसी सदस्य ने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। कुलपति ने टंकी प्रोजेक्ट को निरस्त करने के लिए सरकार को पत्र लिखा है। जिसके बाद यह पूरा मामला राजनीतिक तूल पकड़ चुका है। पढ़े पूरी खबर

7 आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म: स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर किया रेप

मध्य प्रदेश सीधी जिले एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर 7 आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म किया गया. छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने सातों छात्रों से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. इस पूरी वारदात का पर्दाफाश आज शाम रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार और पुलिस अधीक्षक करेंगे. पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़े: सीधी घटना पर कमलनाथ ने सरकार को घेराः X पर लिखा- आदिवासी लड़कियों की सुरक्षा के लिए विशेष टास्क फोर्स का करें गठन

इसे भी पढ़े: खबर का असर: Sidhi Rape Case में CM मोहन ने गठित की SIT, 7 दिन के अंदर सौंपेगी रिपोर्ट

इसे भी पढ़े: Politics on Sidhi Rape Case: नेता प्रतिपक्ष ने की CBI जांच की मांग, कहा- सीधी जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

अभिनेत्री रवीना टंडन बेटी के साथ पहुंची महाकाल मंदिर: नंदी हाल में लगाया ध्यान

फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ शनिवार को महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचीं। यहां उन्होंने नंदी हाॅल से ध्यान लगाकर भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं नंदी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। पढ़े पूरी खबर

आबकारी सब इंस्पेक्टर सस्पेंड: 2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

मध्य प्रदेश के शहडालेल जिले में कलेक्टर ने एक आबकारी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। जबकि जिला आबकारी अधिकारी और अन्य आबकारी सब इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अंग्रेजी और देशी के शराब के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टॉक में कमी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। पढ़े पूरी खबर

वनरक्षक भर्ती परीक्षा: फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी की मौत

ध्यप्रदेश के बालाघाट में वनरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थी की मौत हो गई। मृतक सलीम मौर्य शिवपुरी का रहने वाला है। हार्ट अटैक से युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है। वहीं इस घटनाक्रम से वन विभाग में हड़कंप मच गया। पढ़े पूरी खबर

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े से जुड़ा बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा (MP Nursing College Scam) मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. अब नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. 66 अनसूटेबल मिले, नर्सिंग कॉलेज में 10 नर्सिंग कॉलेज ऐसे पाए गए हैं, जो अस्तित्व में ही नहीं है. नर्सिंग काउंसिल की तरफ से अनसूटेबल कॉलेज को उनके पते पर एक पत्र भेजा गया. ये पत्र कॉलेज में डिलेवर ही नहीं हुआ और पत्र वापस आ गया. पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़े: नर्सिंग स्टूडेंट एसोसिएशन ने भी खोला मोर्चा, निष्पक्ष जांच के लिए CM को ज्ञापन सौंपेगा संगठन

पूर्व लोकसभा स्पीकर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

इंदौर से 8 बार की सांसद और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इंदौर से एक त्रिसाप्ताहिक गाड़ी चलाने की मांग की है। ताई ने पत्र में लिखा कि पुण्यश्लोक माता अहिल्या की जन्म जयंती का 300 वां वर्ष आगामी वर्ष मई 2025 में मनाया जाने वाला है। मध्य भारत में स्थित इंदौर शहर देवी अहिल्या बाई होलकर की कर्म स्थली रही और यह शहर भी आज तक हर कार्य अपनी पुण्यश्लोक माता का स्मरण कर प्रारंभ करता है। पढ़े पूरी खबर

आरोपियों के आशियाने पर चला बुलडोजर

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने वाले मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आज शनिवार को प्रशासन ने आरोपियों के आशियाने पर बुलडोजर चलवाया है। साथ ही अन्य तीन आरोपियों को भी धर दबोचा है। प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। पढ़े पूरी खबर

नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में 3 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू के दौरान दो बच्चों का शव रात में ही बरामद कर लिया गया था। वहीं आज शनिवार सुबह तीसरे बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया है। पढ़े पूरी खबर

ओला प्रभावित किसानों के मुआवजा राशि में गड़बड़ी

मध्यप्रदेश के गुना जिले में ओला प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। राशि ऐसे लोगों के खाते में ट्रांसफर की गई जिस नाम के किसान गांव में है ही नहीं। सबसे बड़ा सवाल है कि यह गलती से हुई या पटवारी की मिलीभगत से। पढ़े पूरी खबर

MP TOP NEWS HD

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H