भोपाल। MP Top News: RGPV घोटाले मामले में तत्कालीन कुलपति और रजिस्ट्रार को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। एमपी EOW के तत्कालीन डायरेक्टर जनरल IPS सुशोवन बनर्जी के खिलाफ विभागीय जांच पर CAT ने न केवल रोक लगा दी है। सीएम डॉ मोहन यादव आज रतलाम में बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु आलिकदर मुफद्दल सैयदना साहब से मुलाकात की। भोपाल में सब इंस्पेक्टर ने थाने में महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। उमरिया में कलेक्टर ने 10 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
RGPV घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर: तत्कालीन कुलपति और रजिस्ट्रार को मिली जमानत
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भ्रष्टाचार के आरोपी तत्कालीन कुलपति और रजिस्ट्रार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार (Ex-Vice Chancellor Sunil Kumar) को हाईकोर्ट (High Court) से जमानत मिली गई है। जबकि रजिस्ट्रार राकेश सिंह (Registrar Rakesh Singh) को सुप्रीम कोर्ट से अग्रीम जमानत मिली है। पढ़े पूरी खबर
IPS सुशोवन बनर्जी केस में सुनवाई: CAT ने विभागीय जांच पर लगाई रोक
मध्य प्रदेश EOW के तत्कालीन डायरेक्टर जनरल IPS सुशोवन बनर्जी के खिलाफ विभागीय जांच पर CAT ने न केवल रोक लगा दी है बल्कि इस बाबत शासन से जवाब भी तलब किया है। दरअसल, मध्य प्रदेश EOW के तत्कालीन डायरेक्टर IPS सुशोवन बनर्जी के खिलाफ 24 फरवरी 2021 को चार्जशीट जारी करते हुए विभागीय जांच बिठाई गई थी। जिसके जबाव में उनके द्वारा आपत्ति ली गई थी, जिसे शासन ने खारिज कर दिया था। साथ ही जस्टिस वीरेंद्र सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। पढ़े पूरी खबर
रतलाम पहुंचे CM Mohan: दाउदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु से की मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रतलाम जिले की जावरा पहुंचे, जहां वे जनता कॉलोनी में एक निवास पर बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु आलिकदर मुफद्दल सैयदना साहब से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरा पर बोहरा समाज के आका मौला का सरकार स्वागत करती है। हम चाहते हैं जिस तरह समाज के उत्थान में बोहरा समाज का योगदान है, व्यापार में योगदान है। इस तरह मध्य प्रदेश में भी आर्थिक उन्नति में उनका योगदान हो। सीएम मोहन ने बोहरा समाज को देश भक्त भी बताया। पढ़े पूरी खबर
सब इंस्पेक्टर ने थाने में महिला से किया दुष्कर्म
मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। भोपाल पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। सब इंस्पेक्टर पर महिला से रातीबड़ थाना परिसर में बलात्कार करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि महिला के पति की मौत के बाद SI महिला के संपर्क में आया था। पढ़े पूरी खबर
शिक्षक भर्ती में आरक्षण मामले की सुनवाईः हाईकोर्ट ने राज्य शासन
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में हाईकोर्ट ने राज्य शासन और लोक शिक्षण संचालनालय को नोटिस जारी किया है। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों के उल्लंघन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। एक दर्जन से ज्यादा जिलों के अभ्यर्थियों ने याचिका दायर की है। पढ़े पूरी खबर
ज्ञानगंगा स्कूल रेप आरोप मामला: मासूम ने घटनास्थल को पहचाना
ज्ञानगंगा स्कूल रेप आरोप मामलें में अबतक आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मासूम को लेकर घटनास्थल पहुंची थी, जहां मासूम ने घटनास्थल पहचान लिया है। पुलिस को जांच के दौरान वार्डन के कमरे में रखे बैग से 20 हजार कैश मिले हैं। वार्डन समेत दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पढ़े पूरी खबर
किसानों से जुड़ी बड़ी खबर: खराब हुई फसलों की सरकार ने तय की मुआवजे की राशि
किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। किसानों की खराब हुई फसलों की सरकार ने मुआवजे की राशि तय कर ली है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को रबी और खरीफ फसलों का मुआवजा मिलेगा। हर जिले में अलग-अलग हेक्टेयर के मुताबिक रेट तय किया है। पढ़े पूरी खबर
मतदान प्रतिशत बढ़ाने ‘बार्बर’ की अनूठी पहल
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। शहर में होने वाले हर छोटे बड़े आयोजन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा मतदान की शपथ दिलाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। पढ़े पूरी खबर
आजकल में कई और बड़े चेहरे बीजेपी में होंगे शामिल
विधायक एवं पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर जुबानी हमला बोला हैं। कोई उन्हें कुंडली मार नेता कह रहा है तो कोई मौकापरस्त बता रहा है। इस मामले पर रामनिवास रावत का पलटवार सामने आया है। कहा कि उनके बयानों पर जवाब देना ठीक नहीं लगता। उनको चिंतन करना चाहिए कि आखिर लोग पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं। कांग्रेस को चिंतन और चिंता की जरूरत है। पढ़े पूरी खबर
सहायक रजिस्ट्रार सवा लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोऑपरेटिव सोसाइटी के सहायक रजिस्ट्रार आरसी जरिया को 1 लाख 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समितियों के समिति प्रबंधकों से उपार्जन फसल पर प्रति क्विंटल एक रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी। पढ़े पूरी खबर
इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी के BJP में जाने के बाद बढ़ी मुश्किलें
मध्यप्रदेश के इंदौर से कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम के बीजेपी में जाने के बाद भी मुश्किलें बढ़ गई है। कोर्ट ने बंद लिफाफे में पुलिस को पेन ड्राइव भेजी है। पिछले दिनों इंदौर की राजनीति में उथल-पुथल के बाद कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे डॉक्टर अक्षय क्रांति बम की मुश्किलें भाजपा में जाने के बाद भी बढ़ रही है। भाजपा के ही एक नेता ने अक्षय कांति बम के खिलाफ बीपी को शिकायत की थी। पढ़े पूरी खबर
सीएम ने पुलिस को मंच से लगाई फटकार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज रौद्र रूप सामने आया है। उन्होंने मंच से ही पुलिस को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सालों में अकल नहीं है। पढ़े पूरी खबर
10 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान CHC में 23 स्टाफ में से 10 लोग अनुपस्थित पाए गए। जिसके बाद कलेक्टर ने संबंधित शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। पढ़े पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक