MP TOP NEWS: भोपाल। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की तरफ की है। कल 6 जून को 82 दिन से जारी आचार संहिता खत्म हो जाएगी। प्रदेश के सभी 29 नवनिर्वाचित सांसदों को हाईकमान ने दिल्ली आने के निर्देश दिए हैं। जबलपुर में अवैध रेत खदान धंसने की वजह से 3 मजदूरों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले में कर्ज के तले दबे एक किसान ने आत्महत्या कर ली। किसान ने कीटनाशक दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक किसान के परिजनों ने बैंक पर कर्ज की रकम वसूलने के आरोप लगाए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

अब मोहन के मंत्री भी करने लगे राहुल गांधी की तारीफ

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मेहनत की है। गांव-गांव पैदल चले…जिसका फायदा विपक्ष को चुनाव में मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कल खत्म होगी आचार संहिता

मध्य प्रदेश में 6 जून से 82 दिन की आचार संहिता खत्म हो जाएगी। सभी शासकीय प्रतिबंध हट जाएंगे। अब बैंड-बाजा के लिए SDM से परमिशन लेनी नहीं होगी। इसके अलावा कल से सीएम-महापौर हेल्पलाइन और जन सुनवाई शुरू हो जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

रेत खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेत की अवैध खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

BJP के नवनिर्वाचित सांसदों को हाईकमान ने बुलाया दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है। एक तरफा जीत के बाद प्रत्याशियों से लेकर चुनाव का दायित्व संभालने वाले दिग्गजों में ख़ुशी की लहर है। इस बीच हाईकमान ने अपने नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया है। सभी 29 नेताओं को कल शाम तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।  दिल्ली से बुलावा आने के बाद आधे लोग फ्लाइट से रवाना हो गए हैं। वहीं कुछ लोग कल रवाना होने वाले हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

पापा की परियों के बीच चाकूबाजी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो लड़कियों के बीच आपसी विवाद के बाद चाकूबाजी हो गई। बताया जा रहा है कि निजी वीडियो वायरल करने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था। इसके बाद मामला इतने बढ़ा कि एक युवती ने दूसरी पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं हमलावर ने घायल युवती पर नशा करने समेत कई आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

बकरों ने रैंप पर बिखेरा जलवा: 177 किलो का ‘King’ बना शो स्टॉपर, 21 लाख में बिका…

16 जून को देशभर में ईद उल-अजहा का त्यौहार मनाया जाएगा। त्यौहार को लेकर अलग-अलग जगह पर बकरों के बाजार लग रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच भोपाल में बकरों का फैशन शो किया गया। जहां पर बकरों से रैंप वॉक भी करवाया गया। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित एक गार्डन में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया शो का स्टॉपर किंग बकरा रहा जो 21 लाख रुपए में बिका। यहां पढ़ें पूरी खबर

लोको पायलट ने दी हड़ताल की चेतावनी, थम सकते हैं ट्रेनों के पहिए

 मध्य प्रदेश में गर्मी से हालत बेहद खराब हैं। कमाने के लिए घर से निकलने वालों को इस तपिश में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस तेज गर्मी में ट्रेन चलाकर लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाले लोको पायलट भी इस गर्मी से अछूते नहीं हैं। आज जबलपुर में लोको स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में शुरू हुआ नमामि गंगे अभियान

मध्‍य प्रदेश में बुधवार से नमामि गंगे अभियान आरंभ हुआ। सीएम डाॅ. मोहन यादव ने बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेड़ा से अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण भी किया। ‘नमामि गंगे अभियान’ पांच से 16 जून तक चलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ये पर्यावरण दिवस पर पूरा विश्व इसकी महत्व मानता है। सीएम ने कहा जगदीश चंद्र वशु को नोविल पुरुस्कार दिया गया, क्योंकि उन्होंने कहा था कि पौधे में प्राण होते हैं , जल में जीवन होता है और जल ही जीवन्त है। ये रक्त की तरह प्रवाह होती है। नदियों को कभी रोका नहीं जाना चाहिए। सीएम ने आगे कहा बेतवा नदी के साथ-साथ मध्य प्रदेश की अधिकांस नदियां गंगा में समाहित होती हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘इसमें TI को क्या दूंगा’, प्रधान आरक्षक ने 50 हजार की मांगी रिश्वत

मध्य प्रदेश में आए दिन भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाते है। ऐसा ही एक मामला श्योपुर जिले से सामने आया है। जहां एक हेड कांस्टेबल घूस लेते कैमरे कैद हो गया। वह एक्सीडेंट केश का चालान कोर्ट में पेश करने के एवज में 50 हजार की डिमांड की थी। रिश्वत लेने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

नर्सिंग काउंसिल होगी भंग

मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद नर्सिंग काउंसिल को भंग करने की कवायद शुरू हो गई है। सरकार इस पर जल्द फैसला ले सकती है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इसकी जगह नर्सिंग कमीशन बनाया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस प्रत्याशी के घर पहुंची भारती पारधी, सम्राट सारस्वत के पिता से लिया आशीर्वाद

चुनाव के दौरान एक-दूसरे और पार्टी के खिलाफ बोलना आम बात है। लेकिन चुनाव परिणाम के बाद सब भुलकर विरोधी के घर जाकर आशीर्वाद लेना, यही सुचिता और स्वच्छ राजनीति की खूबसूरती है। यह नजारा बालाघाट में कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह सारस्वत के घर का है। जहां भाजपा की भारती पारधी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सारस्वत के पिता अशोक सिंह सारस्वत से आशीर्वाद लिया। भारती पारधी की सादगी और सज्जनता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में सामूहिक आत्महत्या, पत्नी और 2 मासूमों के साथ रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

पारिवारिक कलह ने एक बार फिर पूरे परिवार की बलि ले ली, मामला जबलपुर से लगे भेड़ाघाट थाना इलाके के सिहोदा गांव का है। जहां रेलवे में ट्रैक मैन पद पर पदस्थ नरेंद्र चढ़ार नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों के साथ ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली। इस घटना की खबर जैसे ही लोगों के लगी तो हर कोई सहम उठा। दिल दहला देने वाली इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

नकुलनाथ की हार पर कमलनाथ का बयान

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। पार्टी ने यहां 29 की 29 सीटों पर जीत हासिल की। पूर्व सीएम कमलनाथ का किला छिंदवाड़ा भी ढह गया। यहां नकुलनाथ की करारी हार हुई। बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने नकुलनाथ को 1 लाख 13 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H