शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फर्जी दस्तावेज से दो बांग्लादेशी नागरिकों ने पासपोर्ट बनवाया और फरार हो गए। सत्यापन में बड़ी चूक हुई है। वहीं पासपोर्ट विभाग और भोपाल पुलिस सवालों के घेरे में है। फिलहाल पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल के कोलार इलाके में दो बांग्लादेशी किराए के मकान में रह रहे थे। दोनों ने पहले फर्जी आधार कार्ड बनवाया और फिर मतदाता परिचय पत्र। इसके बाद फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया और फरार हो गए। ऐसे में अब कोलार पुलिस और पासपोर्ट विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है। सत्यापन में बड़ी चूक सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा: भीषण सड़क हादसे में मुरैना बम स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत, एक की हालत गंभीर
वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को जैसे ही इसकी खबर लगी, उनके भी होश उड़ गए। क्योंकि इससे अवैध घुसपैठ और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं जांच के बाद सुरक्षा एवं गुप्तवार्ता के पत्र के बाद कोलार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल पुलिस दोनों बांग्लादेशी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के आला अफसर भी जांच पड़ताल कर रहे है। साइबर पुलिस और क्राइम ब्रांच की भी मदद ली जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



