अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी संगठन (हिज्ब उत-तहरीर) HUT मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency, NIA) की पूछताछ में संदिग्ध आतंकियों ने कई राज उगले है। संदिग्ध आतंकी प्रदेश में हथियार, गोलाबारूद का बड़ा स्टॉक जमा कर रखे थे। हथियार गोला बारूद के जरिये बड़ी साजिश रचने की तैयारी में थे।
एनआईए की टीम 5 संदिग्ध आतंकियों के बाद 6 और को पूछताछ के लिए जेल से आफिस लेकर आई। ATS की पूछताछ के बाद NIA ने क्रास एग्जामिनेशन किया। इस दौरान संदिग्ध आतंकियों ने कबूलनामा किया। संदिग्ध आतंकी प्रदेश में हथियार, गोलाबारूद का बड़ा स्टॉक जमा कर रखे थे। हथियार गोला बारूद के जरिये बड़ी साजिश रचने की तैयारी में थे। NIA ने सीडीआर और सीएफएसएल रिपोर्ट की भी पड़ताल की है। कोर्ट को एनआईए ने जानकारी दी है कि ज्यूडिशियल रिमांड से फिर आरोपियों से कड़ी पूछताछ होगी।
ये है पूरा मामला
बता दें कि नौ मई को एटीएस ने भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से एक और हैदराबाद से पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इन्हें 19 मई तक रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड अवधि खत्म होने पर एटीएस ने फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया। विशेष कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया। अब मामले की जांच एनआईए कर रही है।
जबलपुर से गिरफ्तार ISIS के तीन संदिग्धों की पेशी आज
इधर, जबलपुर से गिरफ्तार ISIS के तीन संदिग्धों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। संदिग्धों की आज 14 दिन की रिमांड पूरी हो रही है। तीनों की स्पेशल कोर्ट में पेशी होगी। 26-27 मई को NIA ने जबलपुर से सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से धारदार हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक