मध्यप्रदेश में शनिवार को स्वदेश में निर्मित सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजधानी भोपाल के बाद गुजरने वाले कई स्टेशनों में प्रशासनिक अधिकारी, नागिरकों और नेताओं ने भव्य स्वागत किया।

अजय शर्मा, विदिशा। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन रवाना के बाद विदिशा स्टेशन में भी ट्रेन के पहुंचने पर स्वागत करने के लिए लोगों को तांता लगा रहा। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ट्रेन का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर उमाशंकर शंकर भार्गव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रवि रायकवार, दतिया। दतिया रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन के अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने वंदे भारत ट्रेन में मौजूद सभी स्टाफ का स्वागत किया। साथ ही लोगों ने नरोत्तम मिश्रा और भाजपा नेताओं के जिंदाबाद के नारे लगाए।

MP Breaking: निगम और प्राधिकरण अध्यक्ष-उपाध्यक्षों को मिला मंत्री का दर्जा, आदेश जारी, देखें सूची

दिनेश शर्मा, सागर। जिले के बीना रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचने पर विधायक महेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी और नागिरकों ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। बच्चे और महिलाएं वंदे भारत के कैप लगाकर हाथों में तिरंगा लिए भारत माता के नारे लगा रहे थे। विधायक महेश राय सहित बड़ी संख्या में लोग यात्रा के लिए ट्रेन में सवार हुए। जहां एक ओर देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन के शुभारंभ से लोगों में उत्साह था वहीं दूसरी ओर यात्रियों में इस बात का भी मलाल था कि वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज बीना में नहीं दिया गया।

अनूपपुर में युवक की हत्या का खुलासाः इस बात को लेकर उतारा था मौत के घाट, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus