राकेश चतुर्वेदी, शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भोपाल का गौरव दिवस (Bhopal Gaurav Divas) 1 जून को मनाया जाएगा। गौरव दिवस पर राजधानी भोपाल जगमग होगा। राजधानी की सभी सरकारी इमारतों पर आकर्षक विद्युत सज्जा होगा। सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिले का गौरव दिवस के अवसर पर भोपाल शहर के सभी शासकीय भवनों पर दिनांक 31 मई और 1 जून 2023 को लाइटिंग (lighting) की जाएगी। इस व्यवस्था पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे।
आबकारी विभाग बेचेगा शराब: आरक्षकों की लगाई ड्यूटी, सुबह 8.30 से रात 11.30 बजे तक स्टाफ रहेगा तैनात
इंदौर में 31 मई को अहिल्या माता का जन्मोत्सव
इधर, इंदौर (Indore) शहर में 31 मई को अहिल्या माता (Devi Ahilya) का जन्मोत्सव (Birth Anniversary) पूरे उत्साह और उमंग से (Gaurav Utsav) मनाया जाएगा। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने बताया कि राजवाड़ा पर मां अहिल्याजी की प्रतिमा पर 108 भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति के साथ साथ शहर के सुप्रसिद्ध 85 बैंड प्रस्तुति देंगे। अहिल्या जन्मोत्सव समिति के द्वारा प्रात: 6 बजे मां अहिल्या को प्रणाम कर भजन मंडली बैंड के साथ ही श्री रामाधार साधक न्यास के पंजीकृत सदस्य जोड़ो के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर मां अहिल्या की परिक्रमा करेंगे।
MP BREAKING: खेत में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मौके पर पहुंचे जवान, पायलट सुरक्षित
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक