मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. उमा भारती ने रविवार को जिस शराब दुकान में पत्थर फेंककर बोतलें फोड़ी थीं आज उसी शराब दुकान के सामने महिलाओं ने प्रदर्शन किया.

शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. उमा भारती ने रविवार को आक्रमक रूख दिखाते हुए जिस शराब दुकान में पत्थर फेंककर बोतलें फोड़ी थीं आज उसी शराब दुकान के सामने महिलाओं ने प्रदर्शन किया.

इंदिरा सागर बांधः डूब प्रभावित को नहीं मिला उसका हक, कोर्ट ने एनएचडीसी और कलेक्टर ऑफिस में कुर्की करने के दिए आदेश, कर्मचारी ताला लगाकर भागे

उमा भारती ने शराब की एक दुकान पर पथराव कर शराबबंदी के आंदोलन को और हवा दे दी है. सोमवार को शराब की दुकानें बंद करने की मांग लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं राजधानी भोपाल के बरखेड़ा पठानी स्थित शराब की दुकान पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने शराब दुकान बंद करने के नारे लगाए.

BREAKING: सहायक प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार, भौतिक सत्यापन के बदले कियोस्क संचालक से मांगी थी घूस, कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिए इस मंत्री ने किया था सम्मान

महिलाओं का कहना है कि शराब की वजह से कई युवा नशे की लत में आ रहे हैं, जिससे रुपए तो बर्बाद हो ही रहे हैं नशे से परिवारों में भी झगड़े बढ़ रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि शराब पीने पति रुपयों के लिए उनसे मारपीट करते है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus