राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) को 4 साल पूरे होने पर 24 फरवरी को बीजेपी पूरे देश में ‘नमो किसान सम्मान दिवस’ (Namo Kisan Samman Divas) मनाएगी। बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में भी सम्मेलन होंगे। किसानों के बीच चौपल लगेंगी।

MP BIG NEWS: नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार सुनीता शिजू बहाल, फर्जी तरीके से कॉलेजों को मान्यता देने के लगे थे आरोप

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chowdhary) ने बताया कि केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के 4 साल पूरे होने पर 24 फरवरी को मोर्चा ‘नमो किसान सम्मान दिवस’ मनाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में सम्मान दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस य़ोजना के माध्यम से देश के 11 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपए मिलते हैं।

दिहाड़ी मजदूरों के सुसाइड मामले में एमपी देश में तीसरे नंबर परः NCRB की रिपोर्ट में खुलासा, करीब 4248 पुरुषों ने खुद की जान ली, 409 महिलाओं ने सुसाइड किया

2019 में हुई थी योजना की शुरुआत

बता दें कि प्रधानमंत्री ने 2019 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ‘किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में हर साल तीन किस्तों में छह हजार रुपये (दो-दो हजार) डाले जा रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी पीएम की इस पहल का फायदा भी उठाना चाहती है।

MP में एक साल में 4567 मजदूरों ने की आत्महत्या: मजदूर बोले- जेब खाली और काम भी नहीं मिलता, तब सुसाइड करते हैं, कार्मिक संगठन ने कहा- न भत्ता मिला न पेंशन, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus