शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बहुचर्चित पेपर लीक मामले (paper leak case) में शासन और शिक्षा विभाग की फजीहत के बाद एमपी बोर्ड (MP board) सख्त हो गया है। पेपर लीक मामले के बाद बड़ा शिक्षा मंडल ने कड़ा कदम उठाया है। छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) की कार्यसमिति (working committee) ने बड़ा निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड के पेपर आउट करने वालों पर अब रासुका (एनएसए) की कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं इसके साथ ही 10 साल की सजा और 10 लाख का अर्थदंड भी लगाया। वहीं पेपर आउट करने वाले शिक्षकों की बर्खास्तगी होगी। बर्खास्तगी की कार्रवाई भी लंबित नहीं रहेगी बल्कि समय सीमा में होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यपालिका समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद संभवतः एमपी बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक नहीं होंगे ऐसी उम्मीद की जा सकती है। सजा के डर से भी लीक करने के पहले कई बार सोचना पड़ेगा।

MP में फिल्म “द केरल स्टोरी” रिलीज: भोपाल के 7 सिनेमाघरों में लगी फिल्म, जबलपुर में रिलीज के पहले दिखाया प्रीमियर शो, ग्वालियर में हिंदू संगठनों ने दर्शकों का माला पहनाकर किया स्वागत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus